नयी दिल्ली : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक विवादस्पद शख्स के साथ वायरल की गयी अपनी फोटो पर सफाई देते हुए कहा है कि वे उसे जानते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव की सरकारसेमैंकहता हूं कि उस शख्स को मैंनहींजानताऔर उसकेखिलाफ अविलंब कार्रवाई करें.मीडियासे बातचीतकेक्रम में रविशंकरप्रसादने कहा किहमसार्वजनिक जीवन में हैं और बहुत सारे लोग हमसेमिलते हैं और फोटो खिंचाते हैं.
उन्होंने कहा कि आखिर उस शख्स केखिलाफ नीतीश सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती.उन्होंनेकहा कि शहाबुद्दीनकेशूटरखुलेआम घूम रहे हैं,लेकिनबिहार सरकार की पुलिस उनकी गिरफ्तारीनहीं कर रही है.बिहारके उपमुख्यमंत्रीवराजदनेताएवं लालूप्रसादयादव के बेटेतेजस्वी यादव ने हीरविशंकरप्रसादसहितकुछ दूसरेभाजपा नेताओं के साथ उसशख्स की तसवीर ट्विटरपर साझा की थी.तेजस्वी यादव ने इसेशेयर करने के साथलिखा था कि पत्रकार पुत्र को गोलियों से छलनी करने वाला फरार आरोपी इकबाल कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद व पूर्व भाजपा अध्यक्ष का करीबी है. एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा था कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी पत्रकार के पुत्र के कुख्यात हत्यारे (इकबाल शेख) केसाथ.
रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री पद के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी है. उनसे पूछा गया कि लालू प्रसाद ने पीएम पद के लिए राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार नीतीश कुमार को बताया है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पद पर वेकैंसी न अभी है और न आगे होगी. ये लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा दिल को बहलाने के लिए गालिब ख्याल अच्छा है वाली स्थिति इनके साथ है.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार से लड़ने की लड़ाई में मेरा भी योगदान है.