पटना: आरा में सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार बने तीन युवक सुमित,अंकित व गोलू बाकरगंज (पटना) के हैं. शव पहुंचते ही मुहल्ले में कोहराम मच गया. शव का अंतिम संस्कार रविवार की रात ही गुलबी घाट पर कर दिया गया.
आरा में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था. तीनों अपने दो अन्य साथी तनु व सैबी के साथ बनारस पूजा करने के लिए शनिवार को गाड़ी से निकले थे. बनारस में जलाभिषेक के बाद आरा के रास्ते अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच ट्रक से हुई टक्कर में तीनों की मौत हो गयी जबकि तनु व सैबी को गंभीर हालत में इलाज के लिए बेली रोड स्थित पारस अस्पताल में भरती कराया गया है.
तीनों का बाकरगंज में है दुकान : सुमित,अंकित व गोलू का बाकरगंज में ही दुकान और मकान है. सुमित व अंकित की मोबाइल की दुकान है, जबकि गोलू का दवा का कारोबार है. दुकान को संभालने की जिम्मेदारी सुमित व अंकित पर थी. सुमित के पिता सच्चिदानंद हैं. बड़े भाई पटना से बाहर रहते हैं.
गोलू के पिता रविंद्र साव की होमियोपैथ की बिड़ला मंदिर रोड में दुकान है. गोलू पिता के व्यवसाय में सहयोग करता था. इसका एक छोटा भाई तनु है,जो पढ़ाई कर रहा है.