Advertisement
रंगदारी के खिलाफ थाने का किया घेराव
मनेर : शेरपुर, ब्रहमचारी गांव के पास गंगा नदी में बालू लदे नावों से अवैध ढंग से पैसा वसूली किये से जाने परेशान नाविकों ने शुक्रवार को मनेर थाने का घेराव किया. साथ ही रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान घंटों मनेर थाना परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. बताया जाता […]
मनेर : शेरपुर, ब्रहमचारी गांव के पास गंगा नदी में बालू लदे नावों से अवैध ढंग से पैसा वसूली किये से जाने परेशान नाविकों ने शुक्रवार को मनेर थाने का घेराव किया. साथ ही रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान घंटों मनेर थाना परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि बिहटा व मनेर बालू घाट पर से बालू लाद कर पटना बख्तियापुर के ओर जानेवाले नाविकों से शेरपुर, ब्रहमचारी गांव के निकट गंगा नदी में रंगदारों द्वारा हथियार के बल पर पांच सौ से लेकर एक हजार रुपये जबरन वसूले जाते हैं. रंगदारी नहीं देने पर रंगदारों द्वारा नाविकों के साथ मारपीट की जाती है और नाव को रोक लिया जाता है.
शुक्रवार को भी रंगदारी नहीं दिये जाने पर रंगदारों ने नाविकों की नाव रोकते हुए उनकी पिटाई कर डाली. इससे आक्रोशित सैकड़ों नाविकों ने मनेर थाने का घेराव किया और रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि अवैध पैसा वूसली करनेवाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निबटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement