फुलवारीशरीफ : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी देसी शराब छिप-छिपाकर मुहल्ले में बेचे जाने के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम में कन्हैया नगर की महिलाओं ने सड़क पर उतर कर शराब माफिया का पुरजोर विरोध किया.
कन्हैया नगर से रानीपुर पुर तक जानेवाली महल्ले की सड़क को जाम कर महिलाओं ने इसी मुहल्ले में देसी दारु बेचनेवाले माफिया भूरा पासवान के घर का घेराव कर चेतावनी दे डाली की अगर गली बार दारु बेचने की शिकायत मिली, तो पचास हजार रुपये जुर्माना आैर दस जूते पिटाई की सजा मिलेगी . आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि मुहल्ले में भूरा पासवान महुआ शराब लाकर बेचता है, जिससे उनके घर के पुरुष सदस्य खरीद कर पीते हैं .अगर मुहल्ले में देशी दारु नहीं बिकेगी, तो उनके घर खुशहाली बनी रहेगी .महिलाओं का कहना था की इससे पहले भी पुलिस को भूरा पासवान के बारे में बताया गया था की वह दारु लाकर बेचता है . पुिलस ने महिलाआंे को आश्वासन िदया है िक आरोिपत भूरा पासवान को वह शीघ्र िगरफ्तार कर लेगी.
फुलवारीशरीफ के प्रभारी थानेदार अक्षय लाल ने बताया कि महिलाओं के इस अभियान में पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा. कोई भी दारु बेचते पकड़ा गया, तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा . देसी दारू बेचने के आरोपित भूरा पासवान की तलाश की जा रही है . देर शाम इस प्रदर्शन में शामिल महिलाओं में संजन देवी , मानकी देवी ,रिंकू देवी , पार्वती देवी ,चंदा देवी , पिंकी देवी , बदामी देवी , अजनासों देवी , करुणा देवी ,अनिता देवी , राधा देवी , पिंकू देवी , सोनी देवी , वीणा देवी , सुधा देवी , संजू देवी , शिखा देवी , रूबी देवी , दौलती देवी , उषा देवी , आशा देवी , कंचन देवी , रणविजय कुमार , श्रीकांत पासवान , चंदन कुमार , सुरेश , अनिल दास , कृष्णा कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.