Advertisement
मुद्दा विहीन राजनीति कर रहे मोदी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर मुद्दाविहीन राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन मसले का राजनीतिक इस्तेमाल कर मोदी इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वो कल ही सरकार बदल कर रख देंगे. उन्होंने कहा कि […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर मुद्दाविहीन राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन मसले का राजनीतिक इस्तेमाल कर मोदी इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं कि जैसे वो कल ही सरकार बदल कर रख देंगे. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के सिवा और भी मुद्दे हैं इस दुनिया में जिस पर राजनीति हो सकती है. मुद्दाविहीन मोदी इसके इतर कुछ सोच ही नहीं सकते.
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की जो रफ्तार पकड़ायी है, वो भाजपा के नेता सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. भाजपा को इस बात का दर्द है कि नीतीश कुमार के विकास की राजनीति के सामने सबकी राजनीति बौनी हो जाती है. नीतीश कुमार ने बिहार की आवो हवा में अपने आप को एक ऐसे विकल्प के रूप में पेश किया है जिनका दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता. चंपारण आंदोलन के शताब्दी वर्ष के मौके पर दो अक्तूबर से शराबबंदी का नया कानून पूरे राज्य में लागू हो जायेगा.
भाजपा का धरना विधवा विलाप जैसा : नवल शर्मा
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि भाजपा का धरना बेरोजगार विपक्ष के विधवा विलाप जैसा है. बिहार सरकार को जो करना है वो करेगी और लोग देखेंगे भी. उन्होंने कहा कि भाजपा यह जवाब दे कि उसकी पार्टी में रविशंकर प्रसाद और अरुण जेटली जैसे अनेक नामी गिरामी वकील भरे पड़े हैं.
इसके बाद भी अभी तक शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की पहल क्यों नहीं की.
उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका भी जवाब देना चाहिए की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि दागी सांसदों के केस का स्पीड ट्रायल करायेंगे और साल भर के अंदर उन्हें जेल पहुंचायेंगे, इस वादे का क्या हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement