27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द होगी बहाली

पटना : राज्य के उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द बहाली की जायेगी. इसके लिए शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उर्दू शिक्षकों के अभी भी 15 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, जबकि उर्दू टीइटी पास करीब करीब सात हजार अभ्यर्थी अभी […]

पटना : राज्य के उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द बहाली की जायेगी. इसके लिए शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उर्दू शिक्षकों के अभी भी 15 हजार से ज्यादा पद खाली हैं, जबकि उर्दू टीइटी पास करीब करीब सात हजार अभ्यर्थी अभी भी बचे हैं. फिलहाल उर्दू शिक्षकों की बहाली संबंधि फाइल वित्त विभाग में गयी हुई है. वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद कैंप लगाकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. गुरुवार को सभी निदेशालय के साथ बैठक करते हुए शिक्षा मंत्री ने राज्य के दो नये विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र विवि व पूर्णिया विवि के साथ-साथ मुंगेर में स्थापित होने वाले विश्वविद्यालय की प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशालय को कहा कि जो पद रिक्त हैं उसके साथ-साथ बैकलॉग में रखे गये पदों को जोड़ कर विश्वविद्यालयों से जल्द से जल्द लिये जायें.
शिक्षा मंत्री ने ललित नारायण मिश्रा संस्थान का सेवाशर्त बनाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने मॉडल स्कूलों को नवोदय, सिमुलतल्ला या फिर पीपीपी मोड में विकसित किया जाये, इस पर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही उत्क्रमित हाइ स्कूलों में मिडिल स्कूल के ही प्रधानाध्यापक के प्रिंसिपल बन जाने पर आ रही आपत्ति के निराकरण करने का भी निर्देश दिया. शिक्षा मंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा के 248 कर्मचारियों के समायोजन करने, नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त निर्धारण करने और समय पर वेतन देने का भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें