19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता किशोर का चार दिनों के बाद मिला शव

मनेर : गुरुवार को गौरेयास्थान, दरवेशपुर गांव के नजदीक चार दिनों से लापता 15 वर्षीय किशोर का शव सड़े गले हालत में ग्रामीणों को मिला. शव को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोग जुट गये. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार गौरेयास्थान, जीवराखन टोला गांव निवासी त्रियोगी […]

मनेर : गुरुवार को गौरेयास्थान, दरवेशपुर गांव के नजदीक चार दिनों से लापता 15 वर्षीय किशोर का शव सड़े गले हालत में ग्रामीणों को मिला. शव को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोग जुट गये.
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को थाने ले आयी. जानकारी के अनुसार गौरेयास्थान, जीवराखन टोला गांव निवासी त्रियोगी राय का 15 वर्षीय विक्षिप्त पुत्र गोलू चार दिन पहले अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने मनेर थाने में उसके लापता होने की सनहा दर्ज कराते हुए गुहार लगाया था. वहीं गुरुवार की सुबह गौरेयास्थान, दरवेशपुर गांव के नजदीक एनएच 30 के किनारे पानी भरे गड्ढे में सड़े गले हालत में ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने मनेर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर का शव बरामद कर लिया.
मृतक के परिजनों ने किशोर की पहचान कर शव को अपने साथ ले गये. साथ ही परिजनों ने बताया कि किशोर विक्षिप्त के साथ अन्य बीमारी से भी पीड़ित था. मृतक के शरीर में किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे. इधर ग्रामीणों ने अपहरण के बाद हत्या कर शव को गड्ढे में फेके जाने की संभावना जतायी है. थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक ने बताया कि देखने से प्रतित होता है कि किशोर की बीमारी से मौत हुई है. हालांकि छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें