Advertisement
प्रताड़ना से तंग आकर प्राचार्य ने की आत्महत्या
मसौढ़ी : मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सगुनी के 52 वर्षीय प्राचार्य कमलेश चंद्र मिश्र ने गुरुवार की सुबह अपने किराये के मकान के एक कमरे में गले में रस्सी का फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली . यह देख उनके घर में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची […]
मसौढ़ी : मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर प्रखंड के मध्य विद्यालय, सगुनी के 52 वर्षीय प्राचार्य कमलेश चंद्र मिश्र ने गुरुवार की सुबह अपने किराये के मकान के एक कमरे में गले में रस्सी का फंदा डाल कर खुदकुशी कर ली .
यह देख उनके घर में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राचार्य का शव , प्लास्टिक की रस्सी व प्राचार्य के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया. इस संबंध में प्राचार्य की विधवा गिरिजा देवी ने बीइओ, सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य,उनके पुत्र व को-ऑर्डिनेटर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना का कारण सेवानिवृत्त प्राचार्य को नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं देने पर बीइओ,सेवानिवृत्त प्राचार्य,उनके पुत्र व को-ऑर्डिनेटर द्वारा दी जा रही मानसिक प्रताड़ना व धमकी बताया जाता है. इधर, बीइओ ने प्राचार्य को मानसिक प्रताड़ना देने की बात से इनकार किया है. उधर, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना के डेवां ग्रामवासी प्राचार्य कमलेश चंद्र मिश्र थाना के ब्रह्मर्षि कॉलोनी पशु मेला स्थित किराये के मकान में पहले तल्ले पर सपरिवार रहते थे. बीते करीब डेढ़ माह पूर्व उन्होंने मध्य विद्यालय, सगुनी के प्रभारी प्राचार्य का पद ग्रहण किया था.
गुरुवार की सुबह वे मार्निंग वाक से अपना डेरे लौटे और ब्रश करने निचले तल्ले पर गये. इसी दौरान उन्होंने सुसाइड किया. इस संबंध में कमलेश चंद्र मिश्र की विधवा गिरिजा देवी ने बीइओ , विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य त्रिवेणी राम,उनके पुत्र मंटू कुमार व संकुल संसाधन केंद्र,सगुनी के समन्वयक रामशेखर शर्मा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement