पटना : बिहार में इन दिनों शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद तस्वीरों के वायरल होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब एक बार फिर सोशल मीडिया में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की विवादास्पद तस्वीर वायरल हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तस्वीर सीवान के रहने वाले कुख्यात शूटर जावेद के साथ वायरल हुई है. गौरतलब हो कि इससे एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रीकीएक तस्वीर शूटर कैफको गुलदस्ता देते हुए वायरल हुई थी. आज वायरल हुई इस तस्वीर में तेज प्रताप यादव सीवान के ही शूटर जावेद के साथ दिख रहे हैं.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक यह तस्वीर कब ली गयी है इसकी सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजदेव हत्याकांड में शूटर कैफ के साथ शूटर जावेद भी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है. जावेद भी पुलिस की पकड़ से दूर है. कैफ के मामले में तेज प्रताप यादव ने सफाई देते हुए पहले ही मीडिया को कहा है कि उनसे रोज कई लोग मिलते हैं उन्हें क्या पता कि कौन अपराधी और कौन क्या है. तस्वीरकी प्रमाणिकता व सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर डॉट काम नहीं करता है.यह तस्वीर सोशल मीडिया और ह्वाट्सएप्प ग्रुप पर वायरल हुई है.