Advertisement
पत्रकार राजदेव हत्याकांड मामले में शहाबुद्दीन गिरफ्तार हों : सुशील मोदी
एनडीए के नेताओं ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर दिया धरना पटना : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जिला बदर करने और सीसीए लगाने की मांग को लेकर एनडीए के नेताओं ने बुधवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर दिन भर धरना दिया. करीब पांच घंटे तक धरना के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील […]
एनडीए के नेताओं ने गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर दिया धरना
पटना : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को जिला बदर करने और सीसीए लगाने की मांग को लेकर एनडीए के नेताओं ने बुधवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर दिन भर धरना दिया. करीब पांच घंटे तक धरना के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद के पूर्व सांसद को पत्रकार राजदेव हत्याकांड मामले में तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. मोदी ने कहा कि राजदेव हत्याकांड के अभियुक्त कैफ भागलपुर से सीवान तक शहाबुद्दीन के साथ रहा है. इससे राजदेव हत्याकांड में शहाबुद्दीन की संलिप्तता उजागर होता है.
मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन का शार्प शूटर लड्डन मियां व कैफ का नाम आया था. सरकार को शहाबुद्दीन के जेल में रहने के दौरान ही रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहिए था. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई में देरी हो सकती है, पर शहाबुद्दीन के साथ लगातार कैफ के रहने से साफ होता है कि उनके ही इशारे पर राजदेव की हत्या हुई थी. मोदी ने लालू प्रसाद के दोनों मंत्री पुत्रों से अपील किया है कि आप यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तरह अपने पिता से अपराधियों को पार्टी से बाहर करने का हिम्मत करें.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राजद खुले आम शहाबुद्दीन व अपराधियों का संरक्षण देने वाली पार्टी है. कैफ खुले आम घूम रहा है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. धरना पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार, पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, रालोसपा विधायक सुधांशु कुमार,भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद, विधायक नितिन नवीन आदि उपस्थित रहे.
अखिलेश ने मुख्तार अंसारी को पार्टी में विलय का विरोध कर अपने पिता को ऐसा करने से रोक दिया. आप दोनों भाई भी शहाबुद्दीन को पार्टी से बाहर करने की हिम्मत करें. उन्होंने तेजस्वी और तेज प्रताप से कहा कि आपके पिता ने बिहार को बरबाद कर रख दिया.
शहाबुद्दीन को लालू का और शूटर को तेज प्रताप का साथ : मोदी
मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार में बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्ला है. बाप शहाबुद्दीन के साथ घूमता है तो बेटा शहाबुद्दीन के शूटर के साथ घूमता है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के आतंक के सामने कौन गवाही देगा. शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद चंदा बाबू के घर के पास पटाखा छोड़ा गया. बेटों की शहादत की लड़ाई लड़ने वाले चंदा बाबू के लिए यह धमकी है कि गवाही हुआ तो परिणाम ठीक नहीं होगा.
लालू का घर अपराधियों की शरणस्थली : मांझी
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ शूटर का फोटो प्रकाशित हो रहा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का घर अपराधियों का शरणस्थली बन गया है. अपराधी उनके बच्चों के साथ तालमेल बैठाकर अपना काम करेंगे. नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए वे कहते हैं कि वे 32 दांत के बीच में काम कर रहे हैं.
विस में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण शहाबुद्दीन को जमानत मिली है. तीन साल से ट्रायल बंद था. शहबुद्दीन के जुलूस को आतंक का जुलूस बताते हुए उन्हेांने कहा कि शहाबुद्दीन के साथ लालू प्रसाद की भी गिरफ्तारी हो.
भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को शहाबुद्दीन से कोई परेशानी नहीं है. परेशानी तब हुआ जब शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार काे नेता मानने से इनकार कर दिया.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि किस 32 दांत के बीच में हैं. उस 32 दांत का नाम क्या है? धरना में शामिल लोगों को हम के वृशिन पटेल, भाजपा अमरेंद्र प्रताप सिंह, लोजपा के सांसद वीणा देवी, भाजपा सांसद रमा देवी, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, लोजपा के डॉ सत्यांनद शर्मा आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement