Advertisement
निगेटिव पॉलिटिक्स के लिए जाने जायेंगे मोदी : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जब इतिहास लिखा जायेगा तो भाजपा नेता सुशील मोदी निगेटिव पॉलिटिक्स के लिए जाने जायेंगे. उनमें से कोई भी सकारात्मक ऊर्जा निकलती ही नहीं है. नीतीश कुमार कभी अपराध से समझौता नहीं कर सकते हैं. सुशील मोदी को इस बात की […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जब इतिहास लिखा जायेगा तो भाजपा नेता सुशील मोदी निगेटिव पॉलिटिक्स के लिए जाने जायेंगे. उनमें से कोई भी सकारात्मक ऊर्जा निकलती ही नहीं है. नीतीश कुमार कभी अपराध से समझौता नहीं कर सकते हैं.
सुशील मोदी को इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं कि बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं. बिहार पुलिस के अधिकारी इतने सक्षम हैं कि वो अपराधियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध, दंगे को दूर करने के नाम पर केंद्र की सत्ता हथियाने वाली भाजपा, सभी मोरचे पर फेल हो गयी है. सुशील मोदी कह रहे हैं कि देश में अच्छे दिन का आगाज हो गया, तो वे चश्मा बदलें.
कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को कहा था. इसी तरह बाढ़ की समस्या को लेकर विशेष राज्य की मांग की गयी थी. बिहार के युवाओं से नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. आज एक भी बिहारी युवा को रोज़गार नहीं मिला. काले धन का क्या हुआ? नरेंद्र मोदी ये कहते थे कि 100 दिन में पूरा काला धन लायेंगे और हर भारतीय के खाते में 15 लाख डलवाएंगे. 24 महीने ज्यादा हो गया है कहां गया वो वादा?
चार महीने तक क्यों न दी सीबीआइ जांच की मंजूरी : नवल
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करने के पहले पर भाजपा को अपनी गिरेंबा में देखना चाहिए. पत्रकार राजदेव रंजन की सीबीआइ जांच की मंजूरी चार महीने तक क्यों दी गई. जब संतोष झा ने सरेआम अपने संरक्षक के रूप में चिराग पासवान
का नाम लिया भाजपा ने क्या कार्रवाई की.
छपरा में दंगा भड़काने की साजिश में जब सीएन गुप्ता का नाम सामने आया तो भाजपा ने क्या कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि नीतीश के बिहार में कुख्यातों की अंतिम मंजिल जेल है या बेल है यह कहने नहीं देखने की चीज है. भाजपा कोई एक उदाहरण बताये जब उसने अपराध से लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति दिखाई हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement