27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमी सीखेंगे कागज बनाने की कला

उद्यमी केले के तने से कागज, बनाना फाइबर, कपड़ा और झोला बनायेंगे पटना : केला की खेती बहुल जिलों में अब केले के तने बेकार नहीं जायेंगे. बिहार के उद्यमी केला तना से कागज, बनाना फाइबर, कपड़ा और झोला बनायेंगे. बिहार में अभी तक केला तना से सिर्फ कागज बनाने के ही 78 छोटी-छोटी इंडस्ट्री […]

उद्यमी केले के तने से कागज, बनाना फाइबर, कपड़ा और झोला बनायेंगे
पटना : केला की खेती बहुल जिलों में अब केले के तने बेकार नहीं जायेंगे. बिहार के उद्यमी केला तना से कागज, बनाना फाइबर, कपड़ा और झोला बनायेंगे. बिहार में अभी तक केला तना से सिर्फ कागज बनाने के ही 78 छोटी-छोटी इंडस्ट्री चल रही है. केला तना से सूबे के उद्यमियों को तरह-तरह के प्रोडक्ट्स तैयार करने की कला भाभा रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक विजय कुमार देंगे. केला तना से तरह-तरह के प्रोडक्ट्स
तैयार करने के ले कर उन्हें केंद्रीय
उद्योग मंत्रालय ने गोल्ड-मेडल से नवाजा हैं. बिहार के 12 जिलों में केला की सर्वाधिक खेती होती है. केला की खेती एकफसली है. केला होने के बाद किसान इसके तना व थंब को या तो पशु-चारा के रूप में इस्तेमाल करते हैं या नदी-पोखरों में बहा देते हैं. भाभा रिसर्च सेंटर ने देश भर में केला तना से कई तरह के प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए 1995 में अनुसंधान किया था.
अनुसंधान का फलाफल यह निकला कि कई राज्यों में बनाना पेपर इंडस्ट्री खुल गयी. पिछले कुछ वर्षों में भाभा रिसर्च सेंटर ने केला तना से टोकरी, फाइबर, कपड़ा और झोला आदि बनाने की तकनीक भी विकसित की. पूणा, बेंगलुरु, कर्नाटक और असम में बड़े पैमाने पर बनाना फाइबर, कपड़ा और झोला आदि का निर्माण हो रहा है. पुणे, बेंगलुरु, कर्नाटक और असम के बनाना प्रोडक्ट ने बिहार के प्रमुख बाजारों पर भी कब्जा कर रखा है.
उद्योग विभाग अपने एक दिवसीय प्रशिक्षण-सत्र में 10 जिलों के उद्यमियों को सिर्फ बनाना के तरह-तरह के प्रोडक्ट्स निर्माण की कला ही नहीं सिखायेगा, बल्कि उनकी बिहार सहित अन्य राज्यों में मार्केटिंग कैसे हो, इसका भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. गुरुवार को उद्योग विभाग के सभागार में 10 जिलों के कम-से-कम ढाई सौ से अधिक उद्यमी जुटेंगे. बनाना प्रोडक्ट बनाने वाले सूबे के उद्यमी और क्या-क्या बना सकेंगे, इस पर विशेष डिबेट होगा. प्रशिक्षण सत्र में उद्यमियों के अलावा दसों जिलों के उद्योग महाप्रबंधक और अधिकारी भी विशेष प्रशिक्षण लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें