21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 साल पुराने मंदिरों की बाउंड्री करायेगी सरकार

बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना कैबिनेट से मंजूर पटना : राज्य सरकार 60 साल पुराने मंदिरों की चहारदीवारी का निर्माण करवायेगी. इसकी भी मंजूरी कैबिनेट ने दी दी है. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इस योजना में वैसे मंदिरों को शामिल किया जायेगा, जिनके पास चहारदीवारी के लिए अपनी जमीन होगी. विधि-व्यवस्था के […]

बिहार मंदिर चहारदीवारी निर्माण योजना कैबिनेट से मंजूर
पटना : राज्य सरकार 60 साल पुराने मंदिरों की चहारदीवारी का निर्माण करवायेगी. इसकी भी मंजूरी कैबिनेट ने दी दी है. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इस योजना में वैसे मंदिरों को शामिल किया जायेगा, जिनके पास चहारदीवारी के लिए अपनी जमीन होगी. विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी जहां आवश्यकता होगी, वैसे मंदिरों की चहारदीवारी का निर्माण होगा. इससे मंदिरों की सुरक्षा बढ़ेगी. मेहरोत्रा ने बताया कि इससे मंदिरों में रखी बहुमूल्य मूर्तियां, मुकुट, छत्र, आभूषण आदि की सुरक्षा होगी. गृह विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया है.
महत्वपूर्ण निर्णय
प्रधान सचिव व सचिव के आवासीय कार्यालयों में बिजली बिल मद में एक हजार रुपये प्रतिमाह के बजाय अब 500 यूनिट बिजली देने का प्रावधान
उद्योगों को लाइसेंस का नवीकरण अब 10 साल में
राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के माध्यम से दो लाख आयवाले अल्पसंख्यकों को मिलेगा ऋण सीतामढ़ी, बाढ़ व किशनगंज पॉलिटेक्निक में 36 शैक्षिक व 39 गैर शैक्षिक पदों का सृजन की स्वीकृति पांच साल से अनुपस्थित डॉ इसरत हुसैन, डाॅ विजयेंद्र कुमार और डाॅ अभय कुमार सिंह बरखास्त 219 आयुष चिकित्सकों-शिक्षकों को एमएसीपी प्रथम, द्वितीय, तृतीय डीएसीपी की स्वीकृति बिहार पुलिस सेवा के तीन अपर पुलिस अधीक्षक को स्टॉफ ऑफिसर पद पर प्रोन्नति –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें