Advertisement
खगौल में जलजमाव के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
खगौल : दानापुर से खगौल के बीच बसी नयी काॅलोनियों के लोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. बुधवार को लोगों ने इसके खिलाफ लेखानगर में सुबह 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया़ वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि सगुना मोड़ से खगौल रोड के आसपास […]
खगौल : दानापुर से खगौल के बीच बसी नयी काॅलोनियों के लोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. बुधवार को लोगों ने इसके खिलाफ लेखानगर में सुबह 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया़ वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि सगुना मोड़ से खगौल रोड के आसपास की काॅलोनी लेखा नगर, ऊर्जा नगर, विजय नगर , एजी काॅलोनी, विजय सिंह पथ आदि इलाकों के लोग जलजमाव की समस्या से कई वर्षों से जूझ रहे हैं. बरसात के दिनों में, तो स्थित और विकट हो जाती है. इन काॅलोनियों में करीब छह माह तक जलजमाव की समस्या बरकरार रहती है. नाला निर्माण नहीं होने से घरों से निकलनेवाला पानी आसपास के खाली भूखंड में जमा रहता है.
बीके मिश्रा, मुंद्रिका प्रसाद सिंह ,कमला प्रसाद सिंह,जुगल किशोर सिंह,भारत सिंह,संजय पाठक,शिव मंगल कुमार ,राम दयाल राय, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,वीरेंद्र कुमार,मनोज कुमार आदि ने बताया कि करीब 15 वर्ष पुरानी इन काॅलोनियों में सरकार व स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे जलजमाव की समस्या बरकरार है. ग्रामीणों को परेशािनयों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement