पटना : बिहार सरकार ने 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए छात्र क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी. इसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चार लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जायेगा. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी गयी.
बिहार सरकार दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर यह कार्यक्रम शुरू करने वाली है. कैबिनेट ने बैठक में विभिन्न विभागों के 17 प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी. गोपालगंज शराब कांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के गृह विभाग के एक प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया.