Advertisement
शांति व सद्भाव की मांगी दुआ
पटना : राजधानी में सोमवार की रात हल्की फुल्की फुहारों के बरसने के बाद भी काफी संख्या में लोगों ने गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अदा की. गांधी मैदान व न्यू मार्केट समेत राजधानी के सभी मसजिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. इस दौरान लोगों ने अल्लाह से शांति और सद्भाव की […]
पटना : राजधानी में सोमवार की रात हल्की फुल्की फुहारों के बरसने के बाद भी काफी संख्या में लोगों ने गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अदा की. गांधी मैदान व न्यू मार्केट समेत राजधानी के सभी मसजिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. इस दौरान लोगों ने अल्लाह से शांति और सद्भाव की दुआ मांगी और आपसी प्रेम बनाये रखने की भी गुजारिश की. सुबह साढ़े छह बजे से लेकर नौ बजे तक नमाज का समय अलग-अलग जगहों पर निर्धारित किया गया था. बड़ी संख्या में मुसलमान भाइयों ने यहां शरीक होकर अल्लाह के आगे सजदे किये. उलेमा की तकरीर तथा विशेष दुआ की गयी.
मुख्य आयोजन स्थल गांधी मैदान में काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिले. बकरीद को लेकर सदर अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था में पूरी चौकसी बरती है और लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया.
स्वच्छता और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से मिलने घर भी गये, राजधानी में ईद की धूम मची रही. पटना के शाही ईदगाह गुलजारबाग में भी लोगों ने नमाज अदा की यहां बारिश के कारण कच्चा परिसर गीला हो गया था इसीलिए पत्थर से निर्मित बड़े परिसर में सैकड़ों लोगों ने एक साथ यहां भी बकरीद की नमाज अदा की. वहीं राजधानी के शनिचरा ईदगाह में भी बारिश को देखते हुए पक्का निर्मित परिसर को नमाज के लिए तैयार किया गया था. बारिश होने पर नमाज पढ़ने की वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय जामा मसजिदों में भी की गयी थी. खगौल में बड़ी खगौल मसजिद,खगौल इर्दगाह,जमलुदीनचक,जगजीवन राम स्टेडियम,लोको काॅलोनी, सरारी व मखदुमपुर समेत अन्य ईदगाहों में नमाज अदा की. मनेर प्रखंड के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में हजारों मुसलिम भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की.
इस दौरान लोगों ने मखदुम शाह याहिया मनेरी, मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के पनागाह में स्थित मसजिद, जामा मसजिद, ईदगाह, काजी मुहल्ला, मीरअली गौहर, जमीर मसजिद आदि जगहों पर नमाज अदा की गयी. बिक्रम में सुंदरपुर, मोजक्का, अराप, पतूत, बाघाकोल, बिक्रम जमा मसजिद सहित अन्य मसजिदों में मुसलिम भाइयों ने नमाज अदा की.
पटना सिटी व फुलवारीशरीफ में भी नमाज अदा
सूफी-संतों व ऐतिहासिक खानकाहों की नगरी पटना सिटी व फुलवारीशरीफ में भी मंगलवार को ईद-उल-अजहा मनाया गया. इस मौके पर खानकाहों व ईदगाहों में सामूहिक नमाज अदा की गयी. नमाजियों ने पारंपरिक सौहार्द, खुशहाली व तरक्की की दुआ मांगी. नमाज के लिए सुबह से ही ईदगाह व खानकाहों में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी.
खानकाह इमादिया मंगल तालाब, वारगाहे इश्क तकिया शरीफ मीतन घाट, शाही ईदगाह गुलजारबाग, मीतन घाट खानकाह मुनएमिया ,चौक मदरसा गली स्थित जामा मसजिद, खानकाह फैयाजिया सिमली के साथ अन्य खानकाह व ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गयी. इसी तरह शिया समुदाय के लोगों ने बौली मसजिद, इमाम बंदी गुलजारबाग स्टेट, कबुतरी मसजिद,हसन साहिब के मसजिद, नौजर कटरा इमामबाड़ा, पत्थर मसजिद के अलावा अन्य मसजिदों में नमाज अदा दी गयी. वहीं बख्तियारपुर में भी बकरीद पर्व पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रखंड के चंपापुर, चकदौलत, घोसवरी व अब्बू महमदपुर में मुसलिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement