22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सुरक्षा बांध में बड़ी दरार से हड़कंप, मरम्मती में लगे 2 सौ मजदूर

फुलवारीशरीफ/ मसौढ़ी : पुनपुन नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से पटना सुरक्षा बांध पर दबाव बढ़ने से बघपुर के पास बड़ी दरार आ गयी. बांध में दरार आने से पानी के तेज धार से राजधानीकेपास बसे कई गांवों में घुसने लगा है. दरार को लेकर शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया […]

फुलवारीशरीफ/ मसौढ़ी : पुनपुन नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से पटना सुरक्षा बांध पर दबाव बढ़ने से बघपुर के पास बड़ी दरार आ गयी. बांध में दरार आने से पानी के तेज धार से राजधानीकेपास बसे कई गांवों में घुसने लगा है. दरार को लेकर शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया . पटना के जिलाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल, एसडीओ सदर माधव प्रसाद सिंह, फुलवारी व पुनपुन के प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी बांध को बचाने की कवायद में जुट गये. जिला प्रशासन ने लगभग दो सौ मजदूर बांध को बचाने में बालू के बोरे और पत्थर से पाट कर राजधानी में बाढ़ आने से रोकने में लगे हैं . जानकारी के मुताबिक खबर मिलने तक तटबंध को बचाने के लिये मजदूर काम पर लगे हुए हैं.

देर शाम शुरू हुआ रिसाव

मंगलवार की देर शाम बांध में रिसाव शुरू हो गया, जिसे भरने के प्रयास किया जा रहा था, लेकिन देर रात अचानक बांध में दरार बढ़ गयी. इससे पुनपुन का पानी तेजी से गांवों में घुसने लगा है. गावों में पानी के तेज धार देख ग्रामीणों में अफरा- तफरी मच गयी . ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन ने बांध की दरार पाटने के लिए युद्ध स्तर पर काम में जुट गये हैं. एसडीओ सदर माधव सिंह ने बताया कि पुनपुन बांध में शिवनगर बघपुर के पास दरार आयी है, इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि दरार को पाटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

राजधानी पर मंडरा सकता है खतरा

करीब दो सौ मजदूरों को इस कार्य में लगाया गया है. उन्होंने उम्मीद जताया कि दरार को पाट लिया जायेगा . बता दें कि पटना सुरक्षा बांध के टूटने से नदी की पानी का फैलाव पटना शहर तक पहुंच जाने की संभावना है.जानकारी बताते हैं कि सुरक्षा बांध टूटने की स्थिति में पटना को डूबने से कोई नहीं बचा सकता है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें