22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेजों में नामांकन पर नजर रखेगी कमेटी

विभाग ने नौ पदों के सृजन को मंजूरी दे दी वेतन व भत्ते पर खर्च होंगे 37 लाख 80 हजार पटना : राज्य के निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में नामांकन को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नौ सदस्यीय कमेटी के गठन को मंजूरी दे दी है. विभाग ने इसके लिए […]

विभाग ने नौ पदों के सृजन को मंजूरी दे दी
वेतन व भत्ते पर खर्च होंगे 37 लाख 80 हजार
पटना : राज्य के निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में नामांकन को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नौ सदस्यीय कमेटी के गठन को मंजूरी दे दी है. विभाग ने इसके लिए नौ पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने नौ पदों का सृजन कर दिया है. इस कमेटी के वेतन व भत्ते पर खर्च होंगे 37 लाख 80 हजार.
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव शेखर चंद्र वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा जिन नौ पदों का सृजन किया गया है उसमें कमेटी में अध्यक्ष का एक पद, कार्यालय प्रबंधक का एक पद, कार्यपालक सहायक का दो पद, निजी सहायक का एक पद, डाटा इंट्री आपरेटर का एक पद और कार्यालय परिचारी का तीन पद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह कमेटी राज्य के सभी निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और डेंटल कॉलेज अस्पतालों में होनेवाले नामांकन को पारदर्शी बनाने का पर्यवेक्षण करेगी. नीट परीक्षा के बाद निजी मेडिकल कॉलेजों और निजी डेंटल कॉलेजों को खुद काउंसेलिंग कर नामांकन करने का अधिकार मिल गया है. निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में नामांकन के लिए नीट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का ही नामांकन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें