पटना : बिहार की राजधानी पटना में रविवार देर रात से लगातार हो रही तेज बारिश केबाद आजशहर के कई इलाकों में भीषण जलजमाव हो गया है. जलजमाव के कारण पटना के संत माइकल, डॉन बास्को समेत कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है.राजधानीमेंकई मुहल्ले की सड़क पर जलजमाव की स्थिति है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़रहा है.
राजधानी में तेज बारिश से फुलवारीशरीफ, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, अदालतगंज, हनुमान नगर, भूतनाथ रोड़, तेजप्रताप नगर, सेतु नगर, भिखाचक, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, अलकापुरी, स्टेशन गोलंबर, चितकोहरा, विष्णुपुरी समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया है.इन इलाकों में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. जानकारी के मुताबिक बारिश के पानी से कई वीआइपी इलाकों में भी जलजमाव हो गया है.
बारिश से बंद हुआ सुधा डेयरी
पटना में देर रात से जारी जोरदार बारिश से राजधानी में दूध की सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी सुधा डेयरी को आज बंद करना पड़ा है. बंद होने की मुख्य वजह बिजली सप्लाई का बंद होना है. डेयरी स्थित ट्रांसफॉर्मर पानी में डूबने की वजह से प्लांट को बंद किया गया है. सुधा के प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि आज किसी भी डेयरी का कार्य शुरू नहीं हो सकता. पानी करीबदो फिट से ऊपर भरा हुआ. जब तक पानी निकल नहीं जाता, ट्रांसफार्मर को शुरू नहीं किया जा सकता है.उन्होंने यह भी बताया कि तब तक राजधानी के लोगों को अन्य स्थानों से दूध की आपूर्ति की जायेगी.