Advertisement
नियुक्ति के बाद काम करेंगे पाटलिपुत्र और पूर्णिया विवि
कुलपति, प्रतिकुलपति व कुलसचिव की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग तैयार कर रहा प्रस्ताव पटना. राज्य में खुलने जा रहे दो नये विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र विवि और पूर्णिया विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव की नियुक्ति के बाद से ही नया विश्वविद्यालय काम करने लगेगा. सरकार, बिहार विधानमंडल व राज्यपाल की मंजूरी के बाद दोनों विश्वविद्यालयों के […]
कुलपति, प्रतिकुलपति व कुलसचिव की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग तैयार कर रहा प्रस्ताव
पटना. राज्य में खुलने जा रहे दो नये विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र विवि और पूर्णिया विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव की नियुक्ति के बाद से ही नया विश्वविद्यालय काम करने लगेगा.
सरकार, बिहार विधानमंडल व राज्यपाल की मंजूरी के बाद दोनों विश्वविद्यालयों के वीसी समेत अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. साथ ही दोनों ही विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए जमीन की खोज भी शुरू कर दी गयी है. पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए पूर्णिया मेें दो-तीन जगहों का प्रस्ताव विभाग के पास है, लेकिन पटना में पाटलिपुत्र विवि के लिए जमीन तय नहीं हो पायी है कि कहां पर विश्वविद्यालय स्थापित होगा. इसके लिए सभी जिला प्रशासन को जमीन की उपलब्धता कराने निर्देश दिया है.
शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों की माने तो दोनों ही विश्वविद्यालयों को पहले अस्थायी रूप से किसी कॉलेज के भवन से कराया जायेगा. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का मुख्यालय मगध विश्वविद्यालय के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को बनाये जाने की पूरी उम्मीद है. बगल के कॉलेज ऑफ कॉमर्स या फिर एनएन कॉलेज में पाटलिपुत्र विवि के पीजी विभागों को फिलहाल शुरू किया जा सकता है. पूर्णिया कॉलेज में पूर्णिया विवि का मुख्यालय फिलहाल बनाया जा सकता है और यहीं पीजी डिपार्टमेंट खोले जायेंगे.
शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की माने तो अधिसूचना जारी करने में अधिक समय नहीं लगेगा. इससे पहले विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा कराना होगा, ताकि विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने के साथ ही वह काम करना शुरू कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement