Advertisement
आधा घंटा पहले स्कूल आएं प्राचार्य, नहीं तो हटाये जायेंगे
समय पर स्कूल नहीं आनेवालों की लिस्ट डीएम को देंगे डीइओ पटना : हर प्राचार्य को अब स्कूल आधा घंटा पहले आना होगा. स्कूल आकर दिन भर का रूटीन तैयार करना होगा. रूटीन को नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा. रूटीन के अनुसार ही क्लास चलेगा. हर शिक्षकों के बीच क्लास का बंटवारा प्राचार्य को करना […]
समय पर स्कूल नहीं आनेवालों की लिस्ट डीएम को देंगे डीइओ
पटना : हर प्राचार्य को अब स्कूल आधा घंटा पहले आना होगा. स्कूल आकर दिन भर का रूटीन तैयार करना होगा. रूटीन को नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा. रूटीन के अनुसार ही क्लास चलेगा.
हर शिक्षकों के बीच क्लास का बंटवारा प्राचार्य को करना होगा. कई स्कूलों से छात्रों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश दिया है. निर्देश के मुताबिक हर प्राचार्य को स्कूल शुरू होने के आधा घंटा पहले आना होगा. जो प्राचार्य इस निर्देश को नहीं मानेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी के अादेश पर किये गये इस निर्देश के मुताबिक जिला शिक्षा कार्यालय ऐसे प्राचार्य की लिस्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध करवायेंगे, जो स्कूल देरी से आते हैं.
अब होगी कार्रवाई
स्कूल निरीक्षण के दौरान देर से आनेवाले प्राचार्य पर अब कार्रवाई की जायेगी. क्याेंकि, अधिकतर स्कूलों में पढ़ाई प्राचार्य की लापरवाही और उनके लेट-लतीफी के कारण नियमित नहीं है. अब जिला शिक्षा कार्यालय ने लेट से आने वाले प्राचार्यों पर नजर रखना शुरू की है, जो प्राचार्य स्कूल को नियमित रूप से नहीं चला पा रहे हैं, उन्हें प्राचार्य के पद से हटाया भी जा सकता है.
आज प्राचार्यों की बैठक
पटना जिले के स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक सोमवार को होगी. बैठक में हाइस्कूल के प्राचार्यों की उपस्थिति अनिवार्य है. इमें प्राचार्य को निर्देशों की लिस्ट दी जायेगी. इसी के अनुसार स्कूल का रूटीन तय करना है.
शिक्षकों की कमी
अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. इसका असर पढ़ाई पर पड़ता है. कई स्कूल में शिक्षक नहीं होने से संबधित विषयों की पढ़ाई नहीं होती है. बीएन कॉलेजिएट से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में कॉमर्स के शिक्षक नहीं हैं. वहीं, साइंस में केमिस्ट्री और मैथ के शिक्षक नहीं हैं. ऐसे में छात्र बाहर कोचिंग में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. केवी सहाय हाइस्कूल की बात करें, तो स्कूल में छह सौ छात्र और छह शिक्षक हैं. छह शिक्षक में दो स्क्रूटनी में लगे हैं. बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल का भी यही हाल है.
शिकायत मिली है
कई स्कूलों से प्राचार्य के लेट-लतीफी की शिकायत हमारे पास आये हैं. ऐसे में प्राचार्य को निर्देश भेजा गया है कि वो स्कूल शुरू होने के आधा घंटा पहले आयें. ऐसा नहीं करनेवाले प्राचार्यों का नाम जिलाधिकारी को भेजा जायेगा. इसको लेकर सोमवार को बैठक होगी.
डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement