Advertisement
सड़क बने, तो जलजमाव को मिले ‘बाइपास’
अनिकेत त्रिवेदी पटना : चार वर्ष से मीठापुर मोड़ से जीरो माइल तक नाले के साथ बाइपास के सर्विस लेन के निर्माण का पेच फंसा हुआ है. नगर विकास व आवास विभाग से लेकर पथ निर्माण विभाग और एनएचएआइ के बीच नाला निर्माण की फाइल घूम रही है. इसमें बाइपास की दोनों तरफ लगभग 50 […]
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : चार वर्ष से मीठापुर मोड़ से जीरो माइल तक नाले के साथ बाइपास के सर्विस लेन के निर्माण का पेच फंसा हुआ है. नगर विकास व आवास विभाग से लेकर पथ निर्माण विभाग और एनएचएआइ के बीच नाला निर्माण की फाइल घूम रही है. इसमें बाइपास की दोनों तरफ लगभग 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है. नाला नहीं बनने के कारण बाइपास के दक्षिण मीठापुर मोड़ से जीरो माइल तक सर्विस लेन का निर्माण नहीं किया जा रहा है.
फिर नाला और सर्विस लेन के निर्माण पूरा नहीं होने से नगर निगम या नगर विकास व आवास विभाग से मीठापुर में संप हाउस का निर्माण नहीं किया जा रहा है. वहीं लगातार बाइपास पर वाहनों के ओवरलोड रहने और सर्विस लेन का निर्माण पूरा नहीं होने से जाम की समस्या हो रही है. ऐसे में अगर सड़क के साथ नाला निर्माण का काम पूरा होता है, तो क्षेत्र में जाम से साथ जलनिकासी के लिए बाइपास मिलेगा.
सहमति के बाद भी राशि बनी रही बाधा : मामला चार वर्ष पुराना है. नियमानुसार जब आबादी से एनएच गुजरता है, तो सर्विस लेन बनाया जाता है. मीठापुर से जीरो माइल तक बाइपास की दोनों तरफ सर्विस का निर्माण इसी तर्क पर किया जा रहा था. बाइपास के उत्तर सर्विस लेन बना दिया गया, लेकिन दूसरी तरफ नाले के कारण सर्विस लेन का निर्माण रुका हुआ है. जून, 2012 में पथ निर्माण विभाग और एनएचएआइ में नाला निर्माण की सहमति बनी थी. इसके लिए 46 करोड़ राशि विभाग की ओर से एनएचएआइ को देना था. छह करोड़ आवंटित किये गये थे, लेकिन बाकी के 40 करोड़ नहीं मिले. पथ निर्माण विभाग ने बाकी राशि मार्च, 2015 में राशि जारी की.
फिर से शुरू हुआ काम
राशि मिलने के बाद जून 2016 में एक बार फिर से एनएचएआइ ने काम शुरू किया है. पथ निर्माण विभाग ने दिसंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया, लेकिन एनएचएआइ के अगले वर्ष मार्च में पूरा करने का दावा कर रही है. हालांकि बीते चार वर्ष में काम पूरा होने की दो डेट फेल हो चुकी है.
तो मिलेगी राहत
नाला बनने से सबसे बड़ा फायदा होगा कि बाइपास से सटे मुहल्ले जैसे कंकड़बाग अशोक नगर, रामलखन पथ के अलावा मीठापुर से चांदपुर बेला, जक्कनपुर, मछली गली, न्यू पुरंदरपुर के अलावा बाइपास के उत्तर चांगड़, इंदिरा नगर, खेमनीचक, नंदलाल छपरा, ढेलवां, पूर्वी अशोक नगर के अलावा बाइपास से सटे लगभग पांच किमी सटे इलाकों में राहत मिलेगी. वहीं सर्विस लेन से बाइपास का लोड कम होता और जाम की समस्या कम होती.
संप हाउस पर भी ऐसे ही
बाइपास में मीठापुर के पास संप हाउस का निर्माण किया जाना था. इसकी घोषणा 2014 में हुई थी. बाद में अशोक नगर जीरो प्वाइंट के पास नगर विकास व आवास विभाग ने संप हाउस बनाना तय हुआ. इसके बाद से मीठापुर में संप हाउस निर्माण की योजना ठंडी पड़ी है.
फिर से पैसा िदया
एनएचएआइ को राशि मिलने में देरी हो गयी थी. तकनीकी खामी के कारण फिर से पैसा भेजना पड़ा. हमलोगों ने दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिया है. हालांकि अभी काम रुका हुआ है. एजेंसी ने अगले वर्ष मार्च तक नाला पूरा करने का दावा किया है.
राम अवधेश कुमार, मुख्य अभियंता एनएच विंग, पथ निर्माण विभाग
पटना : बारिश के छह दिनों बाद भी शहर के निचले इलाकों से पानी अब तक नहीं निकला है. जमाव के कारण पानी सड़ रहा है. लोगों का चलना भी मुश्किल है. पानी के सड़ने से अब डेंगू और अन्य मच्छर से होने वाले रोगों की आशंका बढ़ गयी है. रविवार को भी जिन इलाकों में पानी लगा है, उसकी निकासी नहीं हुई है. सबसे खराब स्थिति कंकड़बाग अंचल के बाइपास से सटे इलाकों में है.
इसके अलावा मीठापुर के सटे वार्डों में भी जलजमाव की समस्या है. अभी भी कंकड़बाग के अशोक नगर, संजय नगर, चिरैयाटांड़, जीरो प्वाइंट की गली से लेकर चांदमारी रोड में जलजमाव है.
अशोक नगर रोड के अलावा जनता रोड का हाल खराब : अशोक नगर के रोड नंबर 14 में जलजमाव की समस्या है. निगम का कोई कर्मचारी नहीं देखने नहीं आया. पांच दिनों से लोग समस्या को झेल रहे हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार निगम का कोई कर्मी जायजा लेने नहीं आया है. चेंबर दोनों तरफ से जाम है. वहीं, गर्दनीबाग के जनता रोड की हालात भी नहीं सुधरी है. जनता रोड में पानी सड़ रहा है. डेंगू व अन्य मच्छर से होनेवाली बीमारियों के डर से लोग दहशत में है.
चिरैयाटांड़ सड़क और बाइपास के दोनों तरफ लगा है पानी :चिरैयाटांड़ में सड़क के किनारे अभी भी पानी लगा है. लोगों को समस्या हो रही है. दोनों तरफ लोग समस्या झेल रहे हैं.
इसके अलावा चांदमारी रोड में भी पानी लगा है. नाला जाम है. इससे परेशानी हो रही है. कोई देखने वाला नहीं है. वार्ड 17 के चांदमारी रोड में अब भी पानी लगा है. अशोक नगर के जीरो प्वाइंट के पास वाली गली में भी जलजमाव है. संजय नगर में भी जलजमाव है. बाइपास के उत्तर कई वार्डों और गांव में अब भी पानी जमा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement