पटना : बिहार के पटना मेंरविवारकी सुबह दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर- 87केपास27वर्षीय विवाहिता अनिशा कुमारी आंनद कीसंदेहास्पदस्थितिमेंमौत का मामला प्रकाश में आया है.मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर विवाहिता की हत्या के बाद उसे पंखे से टांग दिये जाने का अारोप लगाया है. हत्या की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विवाहिता फुटबॉलर थीऔर इसी साल फरवरी महीने मेंउसकीअभिषेक आनंदकेसाथ शादी हुई थी. बताया जाता है कि पति अभिषेक आनंद की येतीसरी शादीथी और वे दूसरे राज्य में सरकारी सेवा में कार्यरत है. उधर, मृतका के परिजन हत्या कीआशंका जता रहे है. इन सबके बीच पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.