पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र की जयंती पर रविवार को ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान स्थित उनकी प्रतिमा पर राजकीय समारोह आयोजित किया गया. ग्रामीण विकास विभाग मंत्री नीतीश मिश्र ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर विधायक पूनम कुमारी, जदयू नेता छोटू सिंह, कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, चंद्रिका सिंह दांगी, नंद किशोर कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
उधर, सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि ललित बाबू न केवल बिहार, बल्कि देश में अग्रणी नेता के रूप में जाने जाते रहे हैं. उन्होंने रेल मंत्री, विदेश मंत्री व व्यापार मंत्री के रूप में कई उल्लेखनीय कार्य किये. मिथिला पेंटिंग को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलायी.
मौके पर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, जमाल अहमद, कौकब कादरी, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा, महासचिव प्रो अंबुज किशोर झा, नागेंद्र प्रसाद विकल, हरखु झा, जीवानंद झा व उदय शर्मा ने श्रद्धांजलि दी.