Advertisement
बेली रोड छोड़ सभी एप्रोच रोड रहे घंटों जाम
पटना. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पटना कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को बेली रोड छोड़कर सभी एप्रोच रोड घंटों जाम रहे. यात्रियों को चौराहों पर बैरिकेंडिंग लगाकर रोक दिया गया. जिससे एप्रोच रोड घंटों जाम रहे. बेली रोड बंद के दौरान डायवर्टेड रूट भी फेल रहे. ट्रैफिक कंट्रोल रूम के मुताबिक बंद के दौरान डायवर्टेड रूट […]
पटना. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पटना कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को बेली रोड छोड़कर सभी एप्रोच रोड घंटों जाम रहे. यात्रियों को चौराहों पर बैरिकेंडिंग लगाकर रोक दिया गया. जिससे एप्रोच रोड घंटों जाम रहे. बेली रोड बंद के दौरान डायवर्टेड रूट भी फेल रहे. ट्रैफिक कंट्रोल रूम के मुताबिक बंद के दौरान डायवर्टेड रूट के सभी चौराहों पर भीषण जाम लगे. यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी ऑर ब्लॉक से जीपीओ रूट में हुई. यहां चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़कों में गड्ढे व जलजमाव से कई बार गाड़ियां फंसने से स्थिति अनियंत्रित हो गयीं.
दूसरे फ्लैंक पर कतार
उपराष्ट्रपति के सेंट माइकल हाइस्कूल से चैंबर ऑफ कॉमर्स जाते वक्त बेली रोड से कारगिल चौक तक एक फ्लैंक को बंद कर दिया गया था. साथ ही अशोक राजपथ से मोना सिनेमा, डाकबंगला से मौर्या कॉम्प्लेक्स, इनकम टैक्स से वीमेंस कॉलेज वाले फ्लैंक पर भी परिचालन बंद कर दिया गया था, जिससे इस फ्लैंक पर भी जाम रही. सुबह 11.15 बजे डाकबंगला चौराहा पर लगी गाड़ियों की कतार नृत्य कला मंदिर तक पहुंच गयी. वहीं, अशोक राजपथ पर भी भीषम जाम की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement