Advertisement
डेंगू के डंक से दहशत, पर पीएमसीएच का वार्ड बंद
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पीएमसीएच व अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. लेकिन, पीएमसीएच में 10 बेडों के डेंगू वार्ड में ताला लटका है. डेंगू के गंभीर मरीजों को मेडिसिन या फिर […]
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पीएमसीएच व अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है. लेकिन, पीएमसीएच में 10 बेडों के डेंगू वार्ड में ताला लटका है. डेंगू के गंभीर मरीजों को मेडिसिन या फिर दूसरे वार्डों में भरती कराया जा रहा है. इस कारण मरीजों को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है और इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, अब तक पीएमसीएच में करीब दो दर्जन मरीज इलाज कराने आ चुके हैं.
पीएमसीएच में डेंगू वार्ड सिर्फ नाम का है. गंभीर मरीज अस्पताल से पलायन हो रहे हैं. इन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भरती होना पड़ रहा है. डेंगू के मरीजों को न पूरी दवाएं मिल पा रहीं और न ही मच्छरदानी के इंतजाम किये गये हैं.
बड़ी बात तो यह है कि डेंगू के मरीजों का आंकड़ा पूरे प्रदेश में करीब 100 के पास पहुंचने वाला है. फिर भी पीएमसीएच के डेंगू वार्ड को नहीं खोला गया है. जबकि, पिछले साल अगस्त में ही इस वार्ड को खोल दिया गया था. डेंगू इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट तो जारी कर दिया है, लेकिन इसका असर जमीनी पर नहीं दिख रहा है. इस बीमारी के लक्षण, बचाव व इलाज के प्रति लोगों को जागरूक नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement