23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में घुसा पानी

बाढ़. एनएच 30 ए पर भी बह रहा पानी विधायक ने सीओ को राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश मसौढ़ी : दरधा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से धनरूआ प्रखंड के दर्जन भर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके अलावा दो गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो […]

बाढ़. एनएच 30 ए पर भी बह रहा पानी
विधायक ने सीओ को राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश
मसौढ़ी : दरधा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से धनरूआ प्रखंड के दर्जन भर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके अलावा दो गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो चुका है. इधर, विधायक रेखा देवी ने इन गांवों का शुक्रवार को मुआयना किया और सीओ को राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया. दरधा नदी का पानी बढ़ने से बीते गुरुवार की रात देवदहा पंचायत के सेवदहा ,हवलदारचक,बरबीगहा,चकजुल्लाह, सोनमई पंचायत के देकुली व ओरियारा और वीर पंचायत के बहोरीचक में बाढ़ का पानी घुस आया है और इन गांवों की फसलें पानी में डूब चुकी हैं.
इधर, इमलियापर व मठियापर गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गया है. इन दोनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है. इस बीच स्थानीय विधायक रेखा देवी व सीओ कुमारी अनुकंपा ने शुक्रवार को इन गांवों का दौरा किया. विधायक ने सीओ को राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया.
इलाज के अभाव में किशोरी की मौत : बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुके इमलियापर गांव की 16 वर्षीया बीमार किशोरी की उस वक्त मौत हो गयी जब उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था .मृतक किशोरी अन्नू कुमारी गांव के नंदकिशोर प्रसाद की पुत्री थी.
ग्रामीणों ने दरधा नदी के तटबंध को पूरी तरह टूटने से बचाया : मसौढ़ी. गुरुवार को दरधा नदी में आये उफान से धनरूआ पंचायत के नदपुरा स्थित मढ़िया पर के पास तटबंध में तेजी से रिसाव होने लगा. इसकी खबर पर पंचायत की मुखिया संगीता देवी और सैकड़ों ग्रामीणों ने खुद बालू से भरी बोरियाें को रख कर तत्काल रिसाव को रोक दिया और पास हीस्थित धनरूआ प्रखंड कार्यालय को डुबने से बचा लिया.हालांकि, बाद में मौके पर सीओ कुमारी अनुकंपा और पटना के आपदा विभाग की भीटीम पहुंच गयी.
धनरूआ की चार पंचायतें बाढ़ की चपेट में : मसौढ़ी. गुरुवार को दरधा नदी में एकाएक आये उफान से धनरूआ की चार पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं. नदपुरा ,सेवधा के इमलिया मोड़ ,सतपरसा के सीताचक एवं सांडा के मतवामढ़ में पानी घुस गया है. बाढ़ से आधा दर्जन घरों को क्षति पहुंची है. सबसे खराब हाल सेवधा के इमलिया और धनरूआ पंचायत की नदपुरा गांव का है .
नदपुरा स्कूल को मुखिया ने बंद कराया : बाढ़ के पानी से नदपुरा गांव का आधा हिस्सा डूबा हुआ है.गांव में स्कूल के पास पानी आ जाने से सुरक्षा के ख्याल से पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने तत्काल स्कूल को बंद करा दिया है . वहीं, धनरूआ के जिला पार्षद ओम प्रकाश बाबा व प्रखंड प्रमुख सोहाना जेवी खातून ने सेवधा पंचायत के बाढ़पीड़ित इमलिया और सेवधा गांव में राहत कार्य चलाया़
दनियावां : दरधा और फल्गु के जल स्तर में हुई वृद्धि का असर दनियावां और फतुहा प्रखंड में दूसरे दिन से ही दिखने लगा है. दनियावां और फतुहा प्रखंडों में बहनेवाली लोकाइन, महतमाईन ,धोबा, भुतही और कडरूया नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30 ए पर दनियावां थाने के होरिल बिगहा गांव के पास शुक्रवार को एक बार फिर बाढ़ पानी चढ़ गया है.
यदि इसी तरह जल स्तर बढ़ता रहा, तो फिर दोबारा एनएच पर वाहनों का परिचालन बंद हो जायेगा. वहीं, दनियावां -फतुहा से नयका रोड जानेवाली सड़क पर ढीबर हाइस्कूल के पास नरमा मोहिउद्दीनपुर छिलका पर दो- तीन फुट पानी चढ़ जाने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है.
धनायन ने तटबंध तोड़ा, कई गांव चपेट में
पंडारक. प्रखंड के टाल क्षेत्र से बहनेवाली धनायन नदी आये उफान ने महनदवा खंधा के पास तटबंध केा तोड़ दिया . इसके कारण ललपुरा, चकजगमल,नीरपुर,पितौजिया व बथेाई सहित कई इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया . पानी के फैलने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी . इसकी मरम्मत को लेकर मौके पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में कर्मी पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम से धनायन नदी का जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ, जो शुक्रवार को तटबंध तोड़ कर खेतो में फैलना शुरू हो गया. इसकी सूचना मिलते ही तटबंध मरम्मती का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, पालीगंज के चिकसी पंचायत के ओलीपुर गांव में पुनपुन नदी के पानी से हो रहे कटाव को देखने शुक्रवार को एसडीओ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से कटाव के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया की इस बार पुनपुन नदी में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया है जिस कारण गांव के कई लोंगो के घर पानी के बहाव में बह गये हैं.
पुनपुन का गेट बंद, नहीं निकल रहा पानी
पटना. बाइपास नाला का पुनपुन नदी में मिलने वालागेट बंद कर दिया है. गंगा का पानी पुनपुन में आ जाने से पानी का लेवल ऊपर हो गया है. इसलिए, निगम के बाइपास क्षेत्र से पानी नहीं निकल रहा है. इससे चांदमारी रोड, जक्कनपुर, न्यू पुरंदरपुर इलाकों में जलजमाव है. शुक्रवार को नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने इन इलाकों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारी को मोटर से पानी निकालने की कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें