Advertisement
बाढ़ राहत वितरण में धांधली को लेकर किया प्रदर्शन
बख्तियारपुर : बाढ़पीड़ितों के बीच वितरित की जा रही सहायता राशि में धांधली कोलेकर शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के लोगों ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया तथा जम कर नारेबाजी की. अधिकारियों व नगर पंचायत कर्मियों पर पक्षपात व भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ही परिवार […]
बख्तियारपुर : बाढ़पीड़ितों के बीच वितरित की जा रही सहायता राशि में धांधली कोलेकर शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के लोगों ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया तथा जम कर नारेबाजी की.
अधिकारियों व नगर पंचायत कर्मियों पर पक्षपात व भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ही परिवार के कई कई सदस्यों को सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी है, वहीं ढेर सारे परिवारों को लाभ से वंचित कर दिया गया है. नेतृत्व कर रहे पार्षद राम सेवक दास ने बताया कि इस वार्ड के दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा व कमजोर वर्ग के लोगों को जान-बूझ कर सहायता राशि नहीं दी गयी है. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी अनुपा कुमारी ने बताया कि सभी बचे लोगों की फिर से सूची तैयार कर सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
दानापुर. दियारे की छह पंचायतों के बाढ़पीड़ित परिवारों के बीच शुक्रवार को चेक वितरित किया गया. बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि 3586 बाढ़पीड़ितों के बीच छह-छह हजार रुपये के चेक बांटे गये.
बाढ़पीड़ितों के बीच अनुदान राशि वितरित : मोकामा. बाढ़पीड़ितों के बीच आपदा अनुदान राशि का वितरण मोकामा प्रखंड के मरांची मध्य विद्यालय में किया गया. नौरंगा जलालपुर पंचायत के 500 से अधिक के बीच अनुदान राशि का चेक पंचायत की मुखिया नेहा कुमारी ने बांटा. मोकामा के अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement