Advertisement
मोदी को देना होगा एक-एक पैसे का हिसाब : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मोदी ने जब ठान ली है कि लड़ाई आमने-सामने की होगी तो हिसाब बराबर का होगा. सुशील मोदी सिर्फ गलत आंकड़े देते हैं, उनके पास सही जानकारी नहीं होती है. मुख्यमंत्री नीतीश […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मोदी ने जब ठान ली है कि लड़ाई आमने-सामने की होगी तो हिसाब बराबर का होगा. सुशील मोदी सिर्फ गलत आंकड़े देते हैं, उनके पास सही जानकारी नहीं होती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को लेकर सवाल उठाने वाले सुशील मोदी को अब एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा. उनको ये बताना होगा कि जब वो बिहार के उपमुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपने आवास पर और अपने साजो-सामान पर कितना खर्च किया है. मोदी ने जब बात निकाली है तो दूर तलक जायेगी. एक-एक बात की समीक्षा होगी और एक-एक सवाल का जवाब मांगा जायेगा. मोदी बतायें कि उन्होंने 2005 से 2015 तक में अपने सरकारी आवास 1-पोलो रोड पर कितना खर्च किया है? इन सालों में सुशील मोदी ने 1-पोलो रोड आवास पर एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किये हैं.
ये खर्च सिर्फ सिविल वर्क में हुआ है, जबकि इलेक्ट्रिक और पीएचइडी का खर्च अलग है और सभी को जोड़ दिया जाये तो ये खर्च कितनों में जायेगा? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सबसे ज्यादा जब वो उपमुख्यमंत्री थे तब उन्होंने खर्च किया है. 2011-2012 में तो मोदी ने हद ही कर दी थी मात्र एक साल में 87 लाख रुपये सिविल वर्क में खर्च किये थे. मोदी को लगता है कि वो दूसरों को आइना दिखाते हैं, लेकिन वो यह भूल जाते हैं कि उस आइने में उनका भी चेहरा दिखता है.
संजय सिंह ने कहा कि अब हिसाब सिर्फ सुशील मोदी का ही नहीं उस दायरे में आने वाले उनके साथी भी आयेंगे. सुशील मोदी उस समय के अपने साथी मंत्रियों के आवास पर भी हुए खर्चे का ब्योरा दें. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सुशील मोदी के अलावा विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने अपने आवास पर 85 लाख रुपये खर्च किये. उस समय के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने 76 लाख रुपये खर्च किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement