Advertisement
बचने को छात्र पानी में कूदा, बस उसी पर पलटी
दगा दे गयी किस्मत. गया की ओर से आ रही थी बस, धनरुआ के पास हुआ हादसा धनरूआ के पास उस समय अफरातफरी मच गयी, जब बस से बचने के लिए दो छात्र पइन में कूद गये, लेकिन बस भी असंतुलित होकर उन्हीं पर जा पलटी. इनमें एक की मौत हो गयी. हालांकि बस के […]
दगा दे गयी किस्मत. गया की ओर से आ रही थी बस, धनरुआ के पास हुआ हादसा
धनरूआ के पास उस समय अफरातफरी मच गयी, जब बस से बचने के लिए दो छात्र पइन में कूद गये, लेकिन बस भी असंतुलित होकर उन्हीं पर जा पलटी. इनमें एक की मौत हो गयी. हालांकि बस के सभी यात्री बच गये.
मसौढ़ी : गुरुवार की सुबह धनरूआ थाना के सकरपुरा मोड़ के पास गया की ओर से आ रही बस से बचने के लिए इंटर के दो छात्र सड़क किनारे पानी से भरे पइन में कूद पड़े. इसी दौरान बस भी अनियंत्रित हो पइन में जा पलटी. हादसे में बस से दब कर एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथ रहे छात्र (16) सुफेंद्र राम मामूली रूप से जख्मी हुआ .
मृतक छात्र 17 वर्षीय लवकुश कुमार कादिरगंज थाना के दतमई गांव निवासी शीत मिस्त्री का पुत्र था . इधर, बस पर सवार 60 यात्री इस हादसे में बाल-बाल बच गये. बस पलटी खाते ही उसमें सवार सभी यात्रियों में खलबली मच गयी. लोग बस की खिड़कियों के सहारे बारी -बारी से बाहर निकले. इस दौरान करीब आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गये.
दूसरी ओर छात्र लवकुश की मौत से आक्रोशित उसके परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सकरपुरा मोड़ के पास शव को बीच सड़क पर रख करीब तीन घंटों तक पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
बाद में मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची धनरूआ की सीओ कुमारी अनुकंपा व मई नेतौल पंचायत की मुखिया के पति आशुतोष कुमार द्वारा मृतक के परिजन को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व कबीर अंत्येष्टि के तहत कुल 23 हजार रुपये दिये गये . इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. इधर, मृतक के पिता के बयान पर उक्त बसचालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में धनरूआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement