22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर ऑफिस पहुंचना है, तो दो घंटे पहले निकलें

तैयारी. आज उपराष्ट्रपति के दो कार्यक्रम, पहला सुबह 10:30 बजे सेंट माइकल हाइस्कूल में और दूसरा 11:30 बजे चैंबर में सेंट माइकल हाइस्कूल और चैंबर ऑफ कॉमर्स उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जगमगा उठे हैं. इसे लेकर प्रशासन ने भी तैयारी की है. पटना : अगर आप ऑफिस बेली रोड से होकर जाते हैं, तो […]

तैयारी. आज उपराष्ट्रपति के दो कार्यक्रम, पहला सुबह 10:30 बजे सेंट माइकल हाइस्कूल में और दूसरा 11:30 बजे चैंबर में
सेंट माइकल हाइस्कूल और चैंबर ऑफ कॉमर्स उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जगमगा उठे हैं. इसे लेकर प्रशासन ने भी तैयारी की है.
पटना : अगर आप ऑफिस बेली रोड से होकर जाते हैं, तो शनिवार को घर से दो घंटे पहले निकलें. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पटना परिभ्रमण को लेकर बेली रोड तीन बार बंद किये जायेंगे. गाड़ियां जिन डायवर्डेट रूट पर चलेंगी, वहां जाम लगने की संभावना अधिक है. सुबह 10.10 बजे, 11 बजे और दोपहर 12 बजे बेली रोड 15 से 20 मिनट के लिए बंद किये जायेंगे. बेली रोड को जोड़ने वाले सभी एप्रोच रोड भी बंद रहेंगे.
डायवर्टेड रूट संकरी
जिन रूट में गाड़ियां मोड़ दी जायेंगी, वह बेली रोड के मुकाबले संकरी है. ऐसे में यहां जाम लग सकता है. आर ब्लॉक से जीपीओ में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. सड़कों की अधिकतम चौड़ाई पर बैरिकेडिंग है. साथ ही रास्ते में गड्ढों में जलजमाव है. ऐसे में यहां भीषण जाम लग सकता है.
… तो क्या करें
दानापुर से गांधी मैदान जाना है, तो आप खगौल होते हुए अनीसाबाद के रास्ते बाइपास, मीठापुर बस स्टैंड पहुंचें. वहां से आप चिरैयाटांड होते हुए फ्रेजर रोड से गांधी मैदान पहुंचें.
गांधी मैदान से बेली रोड चालू
गांधी मैदान से बेली रोड की तरफ जाना है, तो सुबह में यह फ्लैंक चालू रहेगा. म्यूजियम रोड, बोरिंग कैनाल रोड आदि जगहों पर मुड़ने के लिए इंतजार करना पड़ा सकता है.
इन समयों में बेली रोड बंद
सुबह 10.10 बजे
बेली रोड पर जगदेव पथ के बाद परिचालन बंद रहेगा. राजभवन से कैरिकेड निकलकर सेंट माइकल हाइस्कूल पहुंचेगा. इधर, हड़ताली मोड़ से गाड़ियां आगे बढ़ने नहीं दी जायेंगी. 10.35 तक यह स्थिति बनी रहसकती है.
सुबह 11 बजे
बेली रोड पर परिचालन फिर बंद होगा. इस बार कारगिल चौक तक बंद रहेगा. सचिवालय मोड़, पुनाईचक, दरोगा प्रसाद राय पथ, बोरिंग कैनाल रोड, वोल्टास, म्यूजियम रोड आदि अप्रोच रोड से गाड़ियां मुख्य सड़क पर नहीं आने दी जायेंगी. यह स्थिति 11.30 बजे तक रहेगी.
अपराह्न 12 बजे
उपराष्ट्रपति का काफिला चैंबर ऑफ कॉमर्स से निकलकर हवाई अड्डा जायेगी. इस दौरान मुख्य सड़कें व अप्रोच रोड बंद कर दिये जायेंगे. यह स्थिति 12.25 मिनट तक रहेगी.
यह है डायवर्टेड रूट
बेली रोड पर दानापुर की ओर से डाकबंगला की ओर आनेवाली गाड़ियों को जगदेव पथ की ओर मोड़ दिया जायेगा. वहां से बीएमपी फुलवारी होते हुए हवाई अड्डे से पटेल गोलंबर से हज भवन की ओर से हार्डिंग रोड से आर ब्लॉक होते हुए गाड़ियां जीपीओ तक जायेंगी.
बेली रोड पर स्टेशन या डाकबंगला की ओर से दानापुर की ओर जानेवाली गाड़ियां नया सचिवालय, पुनाईचक मोड़ से बायें इको पार्क की तरफ मोड़ दी जायेंगी. यहां से स्टैंड रोड होते हुए पटेल गोलंबर होते हुए अपने गंतव्य पर जायेंगी.
तीन बार बंद किये जायेंगे बेली रोड, एप्रोच रोड पर भी रहेगी प्रशासन की पैनी नजर
चैंबर के स्थापना समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के 90वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन उपराष्ट्रपति डाॅ हामिद अंसारी करेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे.
11:30- उपराष्ट्रपति, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री का आगमन
11:32- राष्ट्रगान
11:33- बुके भेंट
11:35- दीप प्रज्ज्वलित
11:37- अध्यक्ष का स्वागत भाषण
11:42 सीएम का संबोधन
11:48- राज्यपाल का संबोधन
11:55 – उपराष्ट्रपति का संबोधन
12:05 – सम्मान समारोह
12:15 – महासचिव को धन्यवाद ज्ञापन
12:19 – राष्ट्रगान
12:20 – विदाई
पटना. चैंबर के स्थापना दिवस समारोह की सुरक्षा को लेकर आयोजक पूरी तरह चौकस बरत रहे हैं. इसके लिए समारोह स्थल पर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इससे हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सकेगी. इसके लिए एक टीम बनायी गयी है. वहीं चैंबर भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
उद्घाटन सत्र के दौरान राष्ट्रगान बीएमपी की बैंड पार्टी के 16 सदस्यीय टीम करेगी. वहीं समारोह स्थल पर अतिथियों का प्रवेश एक नंबर गेट से होगा. मीडिया के लिए मुख्य हॉल की बाॅलकोनी में प्रेस दीर्घा बनायी गयी है. इस संबंध में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव और कार्यक्रम के संयोजक शशि मोहन ने बताया कि समारोह में सौ से अधिक अतिथि शिरकत करेंगे. पंडाल में एक बड़ी स्क्रीन लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें