Advertisement
दो दिनों तक हल्की बारिश, फिर जोरदार
पटना : मॉनसून टर्फ लाइन के बिहार में एक्टिव होने से पिछले तीन दिनों से प्रदेश के जिलों में कही हल्की, तो कहीं तेज बारिश हुई है. लेकिन, गुरुवार को टर्फ लाइन नीचे चला गया, जिससे लो प्रेशर कमजोर हो गया. ऐसे में अगले दो दिनों तक साउथ सेंटर व साउथ वेस्ट के कुछ जिलों […]
पटना : मॉनसून टर्फ लाइन के बिहार में एक्टिव होने से पिछले तीन दिनों से प्रदेश के जिलों में कही हल्की, तो कहीं तेज बारिश हुई है. लेकिन, गुरुवार को टर्फ लाइन नीचे चला गया, जिससे लो प्रेशर कमजोर हो गया. ऐसे में अगले दो दिनों तक साउथ सेंटर व साउथ वेस्ट के कुछ जिलों को छोड़ अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्व से बना लो प्रेशर, जहां गुरुवार को कमजोर हो गया, वहीं दूसरी ओर बंगाल के बाॅर्डर इलाकों में एक दूसरा लो प्रेशर मजबूती से डेवलप कर रहा है.
अगर इसका दायरा बढ़ा, तो दो दिनों बाद बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया था. इस दौरान पटना में देर रात से सुबह तक 40.8 एमएम व गया में 107 एमएम बारिश हुई. लेकिन, दिन में पटना में 1.0एमएम व गया में ट्रेस बारिश हुई.
पुनपुन डेंजर लेवल से 160 सेंटीमीटर ऊपर
लगातार बारिश से पटना में पुनपुन, खगड़िया में कोसी और झंझारपुर-दरभंगा में कमला-बलान गुरुवार को भी डेंजर लेवल से नीचे नहीं उतरी. पुनपुन खतरे के निशान से 160, कमला-बलान नौ और कोसी 101 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. अगले 24 घंटे में कमला और पुनपुन के जल स्तर में 16 से 40 सेंटीमीटर और वृद्धि होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement