Advertisement
पीएम मोदी से नीतीश बेहतर प्रशासक : तेजस्वी
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक सक्षम और बेहतर प्रशासक हैं. उन्होंने बिहार जैसे पिछड़े राज्य को देश का सबसे अधिक विकास दर वाला राज्य बनाया. आज अपराध नियंत्रण के मामले में देश अन्य राज्यों से बिहार बेहतर स्थिति में है. वह मीडिया आइकॉन अवार्ड […]
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक सक्षम और बेहतर प्रशासक हैं. उन्होंने बिहार जैसे पिछड़े राज्य को देश का सबसे अधिक विकास दर वाला राज्य बनाया. आज अपराध नियंत्रण के मामले में देश अन्य राज्यों से बिहार बेहतर स्थिति में है. वह मीडिया आइकॉन अवार्ड मिलने पर बुधवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करने के मौके पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के चार बार सीएम, केंद्र में मंत्री और कई बार सांसद रह चुके हैं. वह जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते है. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से अधिक अनुभव है. पीएम मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि उनके बोलने के टोन-टैंपर से ही लगता है कि वह तानाशाह हैं. पीएम जब भी कोई डाटा देते हैं, तो वह गलत होता है.
तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी ने जो वादा किये थे, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया. प्रधानमंत्री से कश्मीर की समस्या के समाधान की अब कोई उम्मीद नहीं रह गयी है. वहीं, नीतीश कुमार एक-एक बात सही जानकारी के साथ देते हैं. पार्टी के नेताओं द्वारा सीएम पद के उम्मीदवार बताने पर तेजस्वी ने कहा कि आप मेरी तुलना सीएम से नहीं करें. पार्टी के नेताओं से कोई पूछा होगा सीएम पद के लिए क्षमता का तो कोई ऐसा ही जवाब देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement