Advertisement
यूपी में ढाई सौ लोगों ने थामा जदयू का दामन
पटना : यूपी के देवरिया में बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह के नेतृत्व में करीब ढाई सौ लोग पार्टी में शामिल हुए. देवरिया के जगत सिंह पटेल, रामबहल पटेल, अख्तर हुसेन, मकरे गौर, प्रधान रमेश चंद्र पटेल, प्रधान राम मिलन सिंह जैसे प्रमुख लोगों की अगुवाई में सैकड़ों लाेगों […]
पटना : यूपी के देवरिया में बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह के नेतृत्व में करीब ढाई सौ लोग पार्टी में शामिल हुए. देवरिया के जगत सिंह पटेल, रामबहल पटेल, अख्तर हुसेन, मकरे गौर, प्रधान रमेश चंद्र पटेल, प्रधान राम मिलन सिंह जैसे प्रमुख लोगों की अगुवाई में सैकड़ों लाेगों ने जदयू का दामन थामा. सांसद सिंह के नेतृत्व में देवरिया के हेतामपुर, कोटौआ, और सहास में जदयू की सभा हुई . सभा में देवरिया जिला फारवर्ड समाज के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब मुक्त समाज और संघमुक्त देश के विचार के प्रति समर्थन जाहिर किया. हेतामपुर की सभा में देवरिया के पूर्व विधायक नंदकिशोर सिंह, प्रधान हरि लाल सिंह,प्रधान सम मिलन सिंह आदि नेताओं ने भी संबोधित किया.
सांसद सिंह के साथ बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, राजेश चंद्रा आदि साथ रहे. सांसद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार शराबखोरी से मुक्त हो गया है. चंद लोगों को सरकार की शराबबंदी की योजना पसंद नहीं आ रही लेकिन, करोड़ों घरों में खुशी छायी है, गांवों में अमन चैन है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुड गवर्नेंस के प्रतीक हैं. दूसरी ओर यूपी बदहाल है. यहां किसानों को न तो कोई राहत दी जा रही है और ना ही डीजल सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा.
सिंह ने कहा कि यूपी में विधि व्यवस्था की स्थिति भी चौपट है. नहरों में पानी नहीं, सिंचाई के लिए बिजली नहीं है. ऐसे में किसान बेबस हैं. उन्होंने देवरिया के लोगों से 18 सितंबर की नीतीश कुमार की सभा में बड़ी संख्या में आने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement