Advertisement
अब पाटलिपुत्रा जंकशन पर बनेगा मॉडल जीआरपी थाना
पटना : पाटलिपुत्रा जंकशन पर एक छोटे कमरे में जीआरपी थाना है. जिसमें सिर्फ थाना प्रभारी बैठ सकते हैं. बाकी पूछताछ या प्राथमिकी दर्ज करने का काम प्लेटफॉर्म पर ही होता है. जंकशन पर जीआरपी का न तो हाजत है और न ही जवानों के लिए बैरक. दानापुर रेल मंडल प्रशासन ने जंकशन पर मॉडल […]
पटना : पाटलिपुत्रा जंकशन पर एक छोटे कमरे में जीआरपी थाना है. जिसमें सिर्फ थाना प्रभारी बैठ सकते हैं. बाकी पूछताछ या प्राथमिकी दर्ज करने का काम प्लेटफॉर्म पर ही होता है. जंकशन पर जीआरपी का न तो हाजत है और न ही जवानों के लिए बैरक. दानापुर रेल मंडल प्रशासन ने जंकशन पर मॉडल जीआरपी थाना बनाने का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल (पूमरे) को भेजा है, जिसकी स्वीकृति मिल गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद जंकशन परिसर में जगह भी चयनित कर लिया है, जहां निर्माण कार्य के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है.
तीन फ्लोर का बनाया जायेगा भवन : जीआरपी का मॉडल थाना तीन फ्लोर का होगा. भवन में महिला और पुरुष जवानों के लिए अलग-अलग बैरक होंगे. साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर हाजत के साथ-साथ कार्यालय और रिकार्ड रूम बनाया जायेगा. भवन बनने के बाद 24 घंटे जीआरपी की तैनाती की जायेगी. भवन के अलावा वर्तमान थाना प्लेटफॉर्म पर ही चलता रहेगा, जहां से प्लेटफॉर्म की निगरानी की जायेगी.
जंकशन की सुरक्षा करनी है पुख्ता
वर्तमान में जीआरपी के थाना प्रभारी के अलावा तीन-चार जवान है, जो जैसे-तैसे थाने के काम के साथ-साथ जंकशन के सुरक्षा में जुटे है. जंकशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी करने में काफी परेशानी होती है.
यह स्थिति तब है, जब जंकशन से डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी, लोकमान्य तिलक एक्स, पटना-पुणे एक्स, संघमित्रा जैसे महत्वपूर्ण गाड़ियां खुल रही है. इसके साथ ही पूर्वी भारत में जानेवाली कई ट्रेनें रात्रि में भी गुजरती है. मंडल रेल प्रशासन बताते है कि मॉडल थाने की स्वीकृति मिल गयी है और एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है. एजेंसी चयन होते ही भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
रेल एसपी जीतेंद्र मिश्रा ने बताया िक रेलवे ने जंकशन के उत्तर हिस्से में पांच कट्ठा जमीन उपलब्ध करा दी है. मॉडल थाना निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गयी है. राशि आवंटित होते ही काम शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement