Advertisement
अगले माह सस्ता हो जायेगा आलू
पटना : बाजार में आलू से सस्ता प्याज बिक रहा है, क्योंकि इस बार प्याज की पैदावार उम्मीद से अधिक हुई है. साथ ही इस बार प्याज बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं जा रहा है. यही कारण है कि नासिक में प्याज औने-पौने दाम में किसान बेचने को मजबूर हैं. थोक मंडी में प्याज इस समय […]
पटना : बाजार में आलू से सस्ता प्याज बिक रहा है, क्योंकि इस बार प्याज की पैदावार उम्मीद से अधिक हुई है. साथ ही इस बार प्याज बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं जा रहा है. यही कारण है कि नासिक में प्याज औने-पौने दाम में किसान बेचने को मजबूर हैं. थोक मंडी में प्याज इस समय 900 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. यानी थोक मंडी में प्याज नौ रुपये किलो है.
जबकि, खुदरा में प्याज 14-16 रुपये किलो है. वहीं, थोक मंडी में सफेद आलू 720 रुपये और लाल 780 रुपये प्रति बैग लगभग (48 किलो). मां वैष्णव आलू भंडार के संतोष कुमार ने बताया कि अगले माह से नया आलू बाजार में आ जायेगा. इसके बाद आलू की कीमत में कमी आयेगी. उन्होंने बताया कि अभी आलू यूपी और बंगाल से आ रहा है. लेकिन, अगले माह से रांची और छत्तीसगढ़ से भी आना शुरू हो जायेगा, तो दाम अपने आप नीचे आ जायेगा. कुमार ने बताया कि आनेवाले दिनों में प्याज का दाम और गिरेगा.
हरी सब्जी के दाम बढ़ेंगे
विक्रेताओं की मानें तो अगर बारिश नहीं रुकी तो हरी सब्जियों के दाम और बढ़ेंगे. वैसे तो हरी सब्जियां गंगा दियारा इलाके व पटना सिटी, फतुहा, बाढ़, खुसरुपुर, नालंदा आदि इलाके से आती है. लेकिन, इस समय पटना में हरी सब्जियां मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सोनपुर आदि से आ रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement