22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

804 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

इओयू . खाली ट्रक में बने खास किस्म के चेंबर में छिपाया गया था गांजा पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने बुधवार को बेहद खास तरीके से एक ट्रक से 804 किलो गांजा जब्त किया है. अवैध गांजा के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है. अ‌वैध गांजे की […]

इओयू . खाली ट्रक में बने खास किस्म के चेंबर में छिपाया गया था गांजा
पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की विशेष टीम ने बुधवार को बेहद खास तरीके से एक ट्रक से 804 किलो गांजा जब्त किया है. अवैध गांजा के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है. अ‌वैध गांजे की इस खेपके साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम बीरेंद्र कुमार दास और अनिमेष चक्रवर्ती हैं.
दोनों त्रिपुरा के ही रहनेवाले हैं और जिस ट्रक में गांजे को खुफिया तरीके से छिपाकर ला रहे थे, उस पर नागालैंड का नंबर लगा हुआ है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि दोनों कई बार इस तरह की तस्करी कर चुके हैं. ट्रक में सिर्फ ये दोनों ही मौजूद थे. इओयू ने इन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. गांजे की यह खेप अगरतल्ला से लायी जा रही थी. पटना और आसपास केइलाके में इसकी सप्लाइ करनी थी. राज्य में जब से पूर्ण शराबबंदी लागू हुई है, तब से गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की खपत काफी बढ़ गयी है. ऐसी स्थिति में खुफिया एजेंसियों को इसे रोकना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इओयू ने इस तरह की तस्करी को दबोचने के लिए व्यापक स्तर पर जाल फैला रखा है.
करीब एक घंटा लगा गांजा खोजने में : ट्रक में गांजा को इतनी खुफिया तरीके से छिपाया गया था कि इओयू की टीम को करीब एक घंटे इसका पता लगाने में लग गये. इस दौरान ट्रक वाले लगातार यह कहते रहे कि इसमें कुछ नहीं है. काफी मशक्कत के बाद यह पता चला कि ट्रक की सतह वाले हिस्से में बेहद गुप्त तरीके से करीब आधा फुट गहरा चेंबर बना कर इसमें 79 पैकेटों में आठ क्विंटल चार किलो गांजा छिपा कर रखा हुआ है. इन चैंबरों को इस तरह से बेल्डिंग कर दिया गया था कि ऊपर से देखने में यह सामान्य सतह की तरह लगते थे.
पूरा ट्रकखाली था और इसे तिरपाल से ढंक कर रखा गया था.इस तरह किया गया ट्रक को ट्रैप : इओयू को 6 सितंबर को ही सूचना मिली कि एक ट्रक में बेहद गुप्त तरीके से छिपा कर लाया जा रहा है. इसके बाद से ही इओयू की विशेष टीम इसे ट्रैप करने में लग गयी.
यह ट्रक अगरतल्ला से असम, पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार के पूर्णिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, महुआ, हाजीपुर के रास्ते पटना आ रहा है. जबट्रक महात्मा गांधी सेतु को पार करके पटना में प्रवेश किया, तो इसे ट्रैप कर के सेतुके दक्षिणी छोर पर इसे पकड़ लिया गया.
इस वर्ष इससे पहले गांजे की तीन अन्य बड़ी जब्ती हो चुकी है. अप्रैल में टाटा सुमो में 60 किलो गांजा छिपाकर लाया जा रहा था, जिसे पटना के बाइपास से पकड़ा गया था. मई में 425 किलो की एक खेप और जुलाई में बोलेरो में छिपाकर लायी जा रही 98 किलो की खेप पकड़ी गयी थी. चौथी सबसे बड़ी खेप 7 सितंबर को सबसे बड़ी 804 किलो की खेप पकड़ी गयी. इस वर्ष अब तक कुल 1387 किलो गांजा बरामद किया जा चुका है. ये गांजा आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, त्रिपुरा से लाये गये थे. इसमें पांच लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें