पटना सिटी : बारिश के कारण किराना मंडी मारुफगंज की स्थिति नारकीय हो गयी है, जिसको लेकर दुकानदारों में आक्रोश कायम है. बताया जाता है कि मंडी में देवी स्थान रोड, पत्तल बाजार, खुदरा पट्टी,हल्ली पट्टी, दलहट्टा व यादव चौक समेत अन्य जगहों की स्थिति नारकीय हो गयी है. यही स्थिति गुलजारबाग हाट की भी बनी हुई थी. मुसल्लहरपुर हाट बाजार समिति की स्थिति नारकीय हो गयी है़
वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी के पास जलजमाव हो गया. अस्पताल के सर्जरी व हड्डी विभाग व औषधि विभाग के साथ-साथ अस्पताल आनेवाले मार्ग, संक्रामक रोग अस्पताल परिसर, अगमकुआं स्थित टीबीडीसी केंद्र में प्रवेश द्वार पर पानी जमा हो गया.