Advertisement
40 कार्टन दवाइयां जब्त एक आरोपित गिरफ्तार
पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के समीप मेंे स्थित काली स्थान दीरा पर मुहल्ले में सोमवार की देर शाम स्थित एक दवा फैक्टरी मेंे औषधि विभाग की टीम ने जांच- पड़ताल की. जांच- पड़ताल के दरम्यान टीम के सदस्यों ने फैक्टरी का लाइसेंस दिखाने को कहा, लेकिन संचालक ने लाइसेंस नहीं दिया, […]
पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के समीप मेंे स्थित काली स्थान दीरा पर मुहल्ले में सोमवार की देर शाम स्थित एक दवा फैक्टरी मेंे औषधि विभाग की टीम ने जांच- पड़ताल की. जांच- पड़ताल के दरम्यान टीम के सदस्यों ने फैक्टरी का लाइसेंस दिखाने को कहा, लेकिन संचालक ने लाइसेंस नहीं दिया, इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया, जबकि संचालक सुधीर नगौरिया फरार हो गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि फैक्टरी से 40 कार्टन दवा बरामद की गयी है.
इस मामले में नितिन किशोर कनकने को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुधीर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जांच- पड़ताल में शामिल विभाग के औषधि निरीक्षक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. टीम ने वहां से शक्तिवर्धक दवाओं को बरामद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement