22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व किसानों में झड़प

बिहटा: शनिवार को पटना-बक्सर मुख्य मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के समीप डुमरी मौजा में दानापुर एसडीओ व एएसपी के नेतृत्व में पुलिस- प्रशासन, बियाडा व भू-अजर्न अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिगृहीत भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया. जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली की वे बाल-बच्चे समेत निर्माण […]

बिहटा: शनिवार को पटना-बक्सर मुख्य मार्ग पर सिकंदरपुर गांव के समीप डुमरी मौजा में दानापुर एसडीओ व एएसपी के नेतृत्व में पुलिस- प्रशासन, बियाडा व भू-अजर्न अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिगृहीत भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया. जैसे ही किसानों को इसकी जानकारी मिली की वे बाल-बच्चे समेत निर्माण स्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे और निर्माण कार्य को बंद करा दिया.

मौके पर मौजूद दानापुर एसडीओ राहुल कुमार व एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने आक्रोशित किसानों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान बिना पूर्ण मुआवजा लिए किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने देने की बात पर अड़े थे. किसानों का कहना था कि यही अधिकारी बार-बार आकर किसानों को झूठा आश्वासन देकर उन्हें समझा कर शांत कर देते हैं और फिर किसानों की समस्या भुला कर शांत होकर बैठ जाते हैं.

कार्य बंद कराने की चेतावनी
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिकारियों का यही रवैया रहा , तो पुन: बड़े आंदोलन के जरिये प्रखंड में चल रहे तमाम निर्माण कार्य को एक बार फिर से ठप कर देंगे. वहीं , अधिकारियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने पर भी किसान समझने को तैयार नहीं थे. इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को निर्माण स्थल से भगाने का प्रयास किया, तो किसान व पुलिस में झड़प हो गयी. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए करीब आधा दर्जन किसानों को हिरासत में लेकर समझा-बुझा कर शांत करने की कोशिश की. इस दरम्यान करीब एक दर्जन किसानों को हल्की चोंटें भी आयीं.

पूछने पर एसडीओ ने बताया कि डुमरी मौजा में भिन्न-भिन्न संस्थाओं के लिए बियाडा ने करीब 300 एकड़ जमीन अधिगृहीत की थी, लेकिन भूमि की घेराबंदी के दौरान किसानों के आक्रोश के बाद एक निजी संस्था द्वारा न्यायालय में जाने के बाद आदेश मिलने पर घेराबंदी का काम प्रारंभ किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि स्थानीय कुछ किसानों का कहना था कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. वैसे किसानों की सूची जिला में महंगाई जा रही है. किसानों का जो समस्या है उसका त्वरित गति से निष्पादन किया जायेगा. मौके पर बिहटा, मनेर, शाहपुर, रूपसपुर आदि पुलिस मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें