पटना: एक बार फिर मौसम के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में काफी अंतर आ जाने के कारण ठंड बढ़ गयी है. रही-सही कसर पछुआ हवा ने पूरी कर दी. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज पांच डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा.
यही कारण रहा कि दोपहर में धूप निकलने के बाद भी लोग ठिठुरते नजर आ रहे थे. मौसम की विभाग की मानें तो धरती से दो-तीन सौ मीटर आसमान में घना कुहासा छाया हुआ है, जो बादल की शक्ल में है. इसी की वजह से शनिवार को दोपहर घंटा-दो घंटे के लिए धूप निकली, लेकिन पछुआ हवा में धूप की तपिश गायब हो गयी थी.
बच्चे-बुजुर्ग सभी परेशान : जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए पिछले दिनों स्कूल का समय बदल दिया था. इसके बाद भी बच्चों को बहुत अधिक लाभ नहीं मिल रहा है. बच्चे स्वेटर, कोट, ट्राउजर पहनने के बाद भी कांपते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं. वहीं बुजुर्गो को भी पछुआ हवा से परेशानी बढ़ गयी है. बुजुर्ग अपने घरों में ही दुबके रह रहे हैं. वे हीटर व ब्लोअर के माध्यम से ठंड से बच रहे हैं.
आज हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि आसमान में कुहासा छाने और पछुआ हवा चलने से दिन के तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है और रात के तापमान सामान्य से अधिक है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 16.4 व न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि रविवार को सूबे के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, अगले दो दिनों तक सामान्य रूप से ठंड रहेगी. इसके बाद दिन में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन रात में वही स्थिति रहेगी.