Advertisement
एनटीपीसी के चार यूनिट ठप बाजार से खरीदी गयी बिजली
सेंट्रल पूल से मिली 1704 मेगावाट बिजली पटना : एनटीपीसी बाढ़ की दो और कहलगांव और तालचर की एक-एक यूनिट के ठप रहने से सोमवार को राज्य को सेंट्रल पूल से मात्र 1704 मेगावाट बिजली मिली. इसके चलते राज्य के कई भागों में बिजली संकट का सामना करना पड़ा. सेंट्रल पूल से राज्य को 3092 […]
सेंट्रल पूल से मिली 1704 मेगावाट बिजली
पटना : एनटीपीसी बाढ़ की दो और कहलगांव और तालचर की एक-एक यूनिट के ठप रहने से सोमवार को राज्य को सेंट्रल पूल से मात्र 1704 मेगावाट बिजली मिली. इसके चलते राज्य के कई भागों में बिजली संकट का सामना करना पड़ा. सेंट्रल पूल से राज्य को 3092 मेगावाट बिजली आवंटित है. कम बिजली मिलने के कारण राज्य की बिजली कंपनी को 1387 मेगावाट बिजली खरीदनी पड़ी.
राज्य की अपनी इकाई कांटी का एक यूनिट चालू तो हुआ, लेकिन यूनिट नंबर 1 रखरखाव के लिए 30 दिनों के लिए बंद कर दिया गया. सोमवार को कांटी से 100 मेगावाट बिजली मिली. एनटीपीसी की कहलगांव इकाई का यूनिट संख्या तीन 22 अगस्त से वार्षिक रखरखाव के लिए 35 दिनों के लिए बंद किया गया है. 26 अगस्त से बाढ़ का यूनिट नंबर 4 तकनीकी खराबी के कारण बंद है. यूनिट संख्या 5 में भी तकनीकी खराबी आ गयी है. तालचर की यूनिट संख्या 2 भी ठप हो गया है.
आज बिजली गुल
पटना. पेसू पश्चिम क्षेत्र के छह फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इसमें 33 केवीए के दो फीडर और 11 केवीए के चार फीडर शामिल है. इन फीडरों से एक से चार घंटा तक बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. वहीं मंगलवार को महाराजगंज फीडर की बिजली 11 से शाम पांच बजे तक गुल रहेगी.
नहीं रहेगी बिजली
सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक: मौर्यालोक, डाकबंगला, एसपी वर्मा रोड, कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, छज्जुबाग, बुद्ध मार्ग, न्यू मार्केट, विद्यापति मार्ग, साहित्य सम्मेलन, दूरदर्शन, जमाल रोड, स्टेशन रोड, राजेंद्र पथ, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड
10:00 से 1:00 बजे तक: शिवपुरी, भीखाचक, बेऊर
11:00 से 2 बजे तक: मोरे, महेंद्रू, रानीघाट, गोलकपुर, गांधी चौक
सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक: समाहरणालय, सिविल कोर्ट, बारीपथ, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, भंवर पोखर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement