पटना : भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा बाढ़ राहत कार्य चलाए जाने की तारीफ की है और दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी राहत शिविरों में अराजक स्थिति को लेकर तीखी टिप्पणी की है. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कल पटना जिला के बख्तियारपुर इलाके में एक बाढ़ राहत शिविर का भ्रमण करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की तारीफ की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की.
सुशील मोदी ने की आलोचना
वहीं, सुशील ने बाढ़ राहत शिविरों की स्थिति को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि उन्हें उक्त राहत शिविर में बेहतर स्थिति दिखायी दी होगी पर पिछले 9..10 दिनों से हम विभिन्न इलाकों के राहत शिविरों के भ्रमण के दौरान अराजक स्थिति पायी. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बीच राज्य सरकार ने 5 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम आलू और एक किलोग्राम दाल उपलब्ध कराने का वादा किया था पर अधिकांश राहत शिविरों में कुछ भी नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर मवेशियों के लिए चारे का अभाव है.
शत्रुघ्न ने की तारीफ
शत्रुघ्न सिन्हा और सुशील मोदी के बाढ़ राहत कार्य को लेकर अलग-अलग विचार के बीच आज शत्रुघ्न ने कहा कि उन्होंने वही कहा जो उन्होंने राहत शिविर में देखा. उन्होंने सुशील की नाम लिए बिना कहा कि वे मानव त्रासदी और प्राकृतिक आपदा को राजनीति के साथ मिश्रित करने में विश्वास नहीं रखते…दुख की इस घड़ी में तकरार के बजाए सभी को सर्वानुमति का मार्ग अपनाना चाहिए.