Advertisement
सैदपुर छात्रावास के शिवम ने किया था नेतृत्व, छापेमारी
पटना कॉलेज परिसर गोलीकांड मामला रिमांड पर लिये गये आरोपित पीयूष ने दी पुलिस को जानकारी पटना : पटना कॉलेज परिसर गोलीकांड मामले में पूरी कहानी पुलिस के समक्ष अब आ गयी है. पूरे घटना का मास्टरमाइंड सैदपुर के एक नंबर छात्रावास का शिवम था. यह वैशाली के विदुपुर का रहनेवाला है. इसने ही पटना […]
पटना कॉलेज परिसर गोलीकांड मामला
रिमांड पर लिये गये आरोपित पीयूष ने दी पुलिस को जानकारी
पटना : पटना कॉलेज परिसर गोलीकांड मामले में पूरी कहानी पुलिस के समक्ष अब आ गयी है. पूरे घटना का मास्टरमाइंड सैदपुर के एक नंबर छात्रावास का शिवम था. यह वैशाली के विदुपुर का रहनेवाला है.
इसने ही पटना कॉलेज परिसर में घटना को अंजाम देने की पूरी योजना बनायी थी और फिर हथियार के साथ वहां गया था. शिवम ने ही नीरज को गोली मारी थी और उसका साथ पीयूष, सन्नी व अन्य ने दिया था. यह खुलासा पीयूष ने पुलिस के समक्ष किया. पीयूष पटना पुलिस के दो दिनों के रिमांड पर है. उसे सोमवार को वापस जेल भेज दिया जायेगा.
पीयूष से जो जानकारी पुलिस को मिली है, उसके अनुसार वे लोग शिवम के कहने पर पटना कॉलेज परिसर में गये थे, जहां मारपीट की गयी. इसी बीच पटना कॉलेज के हॉस्टल के छात्र जुटने लगे थे और वे लोग उधर का ही रूख करने लगे. इसके बाद शिवम ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें नीरज को गोली लगी थी. इसके बाद वे लोग पटना कॉलेज से बाहर निकले और सभी इधर-उधर भाग निकले.
सैदपुर छात्रावास व विदुपुर में छापेमारी : पुलिस ने सैदपुर छात्रावास के युवक शिवम का नाम सामने आने के बाद छात्रावास में छापेमारी की. लेकिन, वह घटना के बाद से ही छात्रावास से फरार है. पुलिस ने उसके पते की जानकारी ली. वह वैशाली जिले के विदुपुर का रहनेवाला है.
इसके बाद पुलिस की एक टीम विदुपुर पहुंची. लेकिन, वह वहां से भी फरार हो गया था. वह कहां गया, इस संबंध में उसके परिजनों को भी जानकारी हैं. अब पुलिस ने शिवम को भी उक्त मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया है और कोर्ट में वारंट के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेने के बाद कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया तक जायेगी. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि सोमवार को पीयूष को वापस जेल भेज दिया जायेगा. विदित हो कि कुछ युवकों ने पटना कॉलेज परिसर में गोलीबारी की थी. गोलीबारी में छात्र नेता नीरज कुमार को गाेली लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement