Advertisement
समय देता हूं, तो मैं जरूर आता हूं : नीतीश
पटना : अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के समारोह में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे पहली बार गायत्री परिवार के कार्यक्रम में आये हैं, लेकिन इनके कार्यक्रमों के बारे में सुनते रहे हैं. समारोह में 10 मिनट देर से आने के लिए उन्होंने वहां मौजूद लोगों से […]
पटना : अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के समारोह में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे पहली बार गायत्री परिवार के कार्यक्रम में आये हैं, लेकिन इनके कार्यक्रमों के बारे में सुनते रहे हैं. समारोह में 10 मिनट देर से आने के लिए उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे क्षमा प्रार्थी हैं. उनकी आदत नहीं कि वे कहीं देर से आयें.
अगर समय दे दिया है तो जरूर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि देर होने पर तो आप लोग सोच रहे होंगे कि पता नहीं आयेंगे या नहीं, ट्रेडिशनल नेता की तरह देर से ही आयेंगे, लेकिन असल बात है कि कुछ लोग मिलने आ गये थे इस वजह से देरी हो गयी. उन्हें जल्दी जाने तो नहीं कह सकते थे, क्योंकि यह मेरे स्वभाव में नहीं है. मुख्यंमत्री ने समारोह में गंगा से लेकर शराबबंदी पर अपने अनुभव भी बांटे. उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर में उनका बचपन बीता. इंजीनियरिंग कॉलेज में आने पर गांधी घाट पर बैठते थे और गंगा को निहरते थे.
गंगा का निर्मल जल होता था, लेकिन अब वह नहीं है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोगों में इतना आत्मबोध है कि जीवन में सफलता मिलेगी. निराशा नहीं मन में आशा का भाव रखिये. निराशा मानसिक कमजोरी का परिचायक है. सुख व शांति की अनुभूति करते हुए आत्म संतोष पर ध्यान केंद्रित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement