21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार में बनाया वीमन स्पेशल सेल

पटना : बिहार में कई महीनों से राज्य महिला आयोग की गतिविधियां ठप हैं. केस तो दर्ज हो रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवायी नहीं होती. पीड़िता दूर दराज जिलों से पटना स्थितराज्य महिला आयोग पहुंचतीं तो है. वो अपना आवेदन भी आयोग को देती हैं. लेकिनउन्हें महीनों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे सैकड़ों महिलाओं की […]

पटना : बिहार में कई महीनों से राज्य महिला आयोग की गतिविधियां ठप हैं. केस तो दर्ज हो रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवायी नहीं होती. पीड़िता दूर दराज जिलों से पटना स्थितराज्य महिला आयोग पहुंचतीं तो है. वो अपना आवेदन भी आयोग को देती हैं. लेकिनउन्हें महीनों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे सैकड़ों महिलाओं की मदद करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने काम करनाशुरू किया है. हर पीड़िता की आवाज आसानी से राष्ट्रीय महिला आयोग तक खुद पहुंच सके, इसके लिये राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य स्तर पर वीमन स्पेशल सेल खोला है. बिहार में भी पांच जिलों में यह सेल खोला गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल दरभंगा, मोतिहारी, गया, किशनगंज और भागलपुर जिलों में वीमन स्पेशल सेल खोला गया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की मानें तो आज भी महिलाओं पर डाेमेस्टिक वायलेंस काफी होते हैं. खास कर गांव और पंचायत में इस तरह की घटनाएं काफी होती हैं. आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में दस में से तीन महिलाएं आज भी प्रताड़ित हो रही हैं. आज भी अधिकतर महिलाएं अपनी मरजी से जी नहीं पातीं. कभी पति तो कभी ससुराल के अन्य लोगों से प्रताड़ित होती हैं. ऐसे में अब राष्ट्रीय महिला आयोग खुद पीड़िता तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से गठित वीमन स्पेशल सेल के लिये बिहार की ही स्थानीय महिलाओं को सोशल वर्कर के रूप में लगाया गया है. हर सेल में दो महिला सोशल वर्कर कार्यरत हैं. इन सोशल वर्कर का काम काउंसेलिंग से लेकर एफआइआर तक करने में पीड़िता की मदद करना है. राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से मई में सारे सोशल वर्कर को ट्रेनिंग दी गयी. इसके बाद जून से वीमेन स्पेशल सेल ने काम करना शुरू किया.
राष्ट्रीय महिला आयोग के स्पेशल सेल में जिलों के आसपास के लोग हर दिन केस दर्ज करवाने आते हैं. दरभंगा जिले में अब तक 40 केस दर्ज हो चुके हैं, वहीं भागलपुर जिले में 70 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. पांचों जिलों की बात करें तो अब तक तीन सौ से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं. इसमें से दो सौ केसों का लगभग निबटारा भी हो चुका है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें