Advertisement
चिकित्सक एक दिन में एक मरीज का फ्री में करें इलाज
इंडिया हेल्थ लाइन के प्रशिक्षण शिविर में बोले प्रवीण तोगिड़या पटना सिटी : रविवार को भूतनाथ रोड में इंडिया हेल्थ लाइन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगिड़या ने कहा कि खान- पान व जीवन जीने की शैली से रोग को बुला रहे […]
इंडिया हेल्थ लाइन के प्रशिक्षण शिविर में बोले प्रवीण तोगिड़या
पटना सिटी : रविवार को भूतनाथ रोड में इंडिया हेल्थ लाइन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगिड़या ने कहा कि खान- पान व जीवन जीने की शैली से रोग को बुला रहे हैं. भोजन की गुणवत्ता होनी चाहिए, स्वास्थ्य प्रद जीवन शैली जीने के लिए पीज्जा, बर्गर पर रोक लगनी चाहिए. मौके पर संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर समाज के हर वर्ग को चिकित्सा मुहैया कराये, इसकी पहल हो रही है. उन्होंने चिकित्सकों से एक दिन एक मरीज की चिकित्सा व आॅपरेशन नि:शुल्क करने को कहा. कार्यक्रम में डॉ एसएन आर्या, डॉ आरएन सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सहजानंद सिंह, डॉ राजीव रंजन, गया से आये डॉ अभय सिम्बा, डॉ नंदकिशोर गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा व डॉ शरत ने किया. इन दोनों को इंडिया हेल्थ लाइन पटना प्रक्षेत्र का उप उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि गया से आये दोनों डॉक्टर को गया का. रक्त समूह के लिए भी एक एप को जारी किया. साथ ही एक हेल्प लाइन नंबर 18602333666 को कार्यक्रम में जारी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement