पटना : पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद पटना विश्वविद्यालय से भी वेतन उठाते रहे है. सूत्रों के अनुसार वे बिहार बोर्ड के अध्यक्ष बन गये थे, लेकिन उनके एकाउंट में पटना विश्वविद्यालय से भी वेतन आता था. जबकि दो जगहों से वेतन लेना नियमानुकुल नहीं है. वे पटना कॉलेज में प्रिंसिपल रहे थे. उसके […]
पटना : पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद पटना विश्वविद्यालय से भी वेतन उठाते रहे है. सूत्रों के अनुसार वे बिहार बोर्ड के अध्यक्ष बन गये थे, लेकिन उनके एकाउंट में पटना विश्वविद्यालय से भी वेतन आता था. जबकि दो जगहों से वेतन लेना नियमानुकुल नहीं है. वे पटना कॉलेज में प्रिंसिपल रहे थे. उसके बाद ही उन्होंने बिहार बोर्ड अध्यक्ष का पदभार संभाला. एसआइटी ने जब लालकेश्वर प्रसाद के एकाउंट की छानबीन की तो यह बात सामने आयी है.
अब एसआइटी इस बिंदु पर छानबीन कर रही है कि आखिर यह बात कैसे हो गयी कि लालकेश्वर प्रसाद दो जगहों से वेतन उठाते रहे और इस पर किसी का ध्यान नहीं गया. एसआइटी ने जांच शुरू कर दी है और इस मामले में कई अन्य लोगों के भी गर्दन फंसने वाले हैं. बताया जाता है कि एसआइटी इन दिनों बिहार बोर्ड घोटाले के तमाम आरोपितों के एकाउंट की जांच कर रही है.
इसी जांच के दौरान यह मामला सामने आया. एसआइटी द्वारा न्यायालय को सभी आरोपितों के एकाउंट व चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी देगी और इसके लिए सारा ब्योरा फिलहाल बैंक व अन्य जगहों से एकत्र किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.