23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होगी बत्ती गुल, ओटी में लगेंगे इनवर्टर

पटना: पीएमसीएच में दो दिनों के बाद शनिवार को ओटी की हालत में सुधार आया है. लगातार टल रहे ऑपरेशन से परेशान मरीजों ने शनिवार को राहत की सास ली. अस्पताल में औसतन सभी छोटे-बड़े ऑपरेशन किये गये. खास बात रही कि एक भी ऑपरेशन नहीं टला. इसके लिए खुद अधीक्षक बिजली व जेनेरेटर रूम […]

पटना: पीएमसीएच में दो दिनों के बाद शनिवार को ओटी की हालत में सुधार आया है. लगातार टल रहे ऑपरेशन से परेशान मरीजों ने शनिवार को राहत की सास ली. अस्पताल में औसतन सभी छोटे-बड़े ऑपरेशन किये गये. खास बात रही कि एक भी ऑपरेशन नहीं टला. इसके लिए खुद अधीक्षक बिजली व जेनेरेटर रूम का मुआयना किया. करीब आधे ऑपरेशन अधीक्षक की मौजूदगी में किये गये. शनिवार को आठ बड़े ऑपरेशन और नौ छोटे ऑपरेशन किये गये. दोनों ऑपरेशन ओटी नंबर एक और दो में हुआ. बड़ी बात यह है कि सुबह नौ बजे से एक बजे तक एक बार भी बिजली नहीं कटी और न ही ट्रिप हुई.
सभी ओटी में अगले माह लग जायेंगे इनवर्टर : ऑपरेशन के दौरान ओटी में बिजली गुल नहीं हो, इसके लिए पीएमसीएच प्रशासन गंभीर हो गया है. बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए अब सभी ओटी में इनवर्टर लगाने का निर्णय लिया गया है. अगले महीने तक अस्पताल के सभी आठ ओटी में इनवर्टर लगाये जायेंगे. यह सुविधा बहाल करने के लिए अधीक्षक ने तैयारी पूरी कर ली है. अधीक्षक के मुताबिक सभी ओटी के लिए अलग-अलग इनवर्टर की खरीदारी की जायेगी. इनवर्टर को ऑटोमेटिक जोड़ा जायेगा, ताकि बिजली गुल होने के बाद तुरंत लाइन की सुविधा मिल सके. सभी इनवर्टर और उसकी बैटरी हैवी पावर के होगी.
48 घंटे में टले थे 23 ऑपरेशन : लगातार दो दिन यानी गुरुवार व शुक्रवार तक ओटी में बिजली कटने का नतीजा है कि 23 ऑपरेशन टाल दिये गये. अस्पताल सूत्रों के अनुसार दो दिनों में 14 बड़े और नौ छोटे ऑपरेशन नहीं हो पाये. इनमें से शनिवार को छह बड़े और पांच छोटे ऑपरेशन किये गये, बाकी सोमवार को होगा. इसके अलावा कुछ नये मरीजों के भी ऑपरेशन किये गये.
ऑपरेटर व कर्मचारियों को लगायी फटकार
ऑपरेशन नहीं टले और बिजली गुल नहीं हो, इसके लिए मैंने खुद संबंधित जगहों का मुआयना किया. साथ ही इसके जिम्मेदार ऑपरेटर और बिजली कंपनी के कर्मचारियों को फटकार लगायी. व्यवस्था सुधारने की बात कहीं. इसके अलावा अगले महीने तक सभी ओटी में इनवर्टर लगा दिये जायेंगे, ताकि बिजली की समस्या
नहीं आये.
डॉ लखींद्र प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें