19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादों की खरीद-बिक्री करायेगा उद्योग विभाग

सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्योगों के प्रोडक्ट्स की बेहतर मार्केटिंग का परामर्श देगा गठित पर्षद पटना :सूबे के 867 सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्योगों के प्रोडक्ट्स के लिए उद्योग विभाग अब बेहतर बाजार मुहैया करायेगा. बिहार के छोटे व मध्यम उद्योगों के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग के लिए उद्योग विभाग ने परामर्शदातृ पर्षद का गठन […]

सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्योगों के प्रोडक्ट्स की बेहतर मार्केटिंग का परामर्श देगा गठित पर्षद
पटना :सूबे के 867 सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्योगों के प्रोडक्ट्स के लिए उद्योग विभाग अब बेहतर बाजार मुहैया करायेगा. बिहार के छोटे व मध्यम उद्योगों के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग के लिए उद्योग विभाग ने परामर्शदातृ पर्षद का गठन किया है. देश-विदेश में लगने वाले उद्योग मेलों में बिहार के प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी और बिक्री में हो रही दिक्कतें तो पर्षद दूर करेगा ही, यहां के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग भी करेगा.
परामर्शदातृ पर्षद में उद्योग विभाग ने उद्योग, वाणिज्य कर, स्वास्थ्य, पथ, जल संसाधन, ऊर्जा और इंडियन आॅयल सहित कई विभागों के अधिकारियों को शामिल किया है. परामर्शदातृ पर्षद बिहार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के प्रोडक्ट्स की बेहतर-से-बेहतर मार्केटिंग के लिए समय-समय पर उचित परामर्श भी देगा.
सूबे में 867 सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग खुले तो जरूर, किंतु पंजाब, हरियाणा, बेंगलुरु और नेपाल के प्रोडक्ट्स की तरह वे पूरे देश के थोक-खुदरा बाजार में अपनी जगह नहीं बना पाये हैं.
बिहार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के प्रोडक्ट्स की बेहतर मार्केटिंग के लिए उद्योग विभाग ने परामर्शदातृ पर्षद में सिर्फ विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों को ही शामिल नहीं किया है, बल्कि बिहार चेंबर आॅफ काॅमर्स, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन और मान्यता प्राप्त व्यापारिक व उद्यमी संगठनों को भी जगह दी है.
बिहार में बड़े पैमाने पर सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों में चूड़ी, लहठी, सिंदूर,सिल्क चादर, प्लॅास्टिक खिलौना, ह्ययूम पाइप, प्लॉस्टिक पाइप, नाखून पॉलिश, टूथ ब्रश, शर्ट हैंगर और मोबाइल-कवर का निर्माण हो रहा है.
उचित मार्केटिंग प्रबंधन न होने के कारण दूसरे राज्यों के प्रोडक्ट्सों का मार्केट में एक छत्र कब्जा बना है. बिहार के बाजारों में भी दूसरे रेज्यों के ब्रांडों की ही खरीद-बिक्री करने में व्यापारी और आम लोग रुचि ले रहे हैं. परामर्शदातृ पर्षद दूसरे राज्यों के उत्पादों के बीच बिहार के उत्पादों की विशेष जगह बनाने के लिए पहल करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें